आंखों में मिर्च झोंक कर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

police arrested a accused of loot after put chillies in eyes
आंखों में मिर्च झोंक कर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार
आंखों में मिर्च झोंक कर लूटपाट करने वाला आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। रेलवे स्टेशन परिसर के आसपास आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लोगों से लूटपाट करने वाले गैंग का एक सदस्य गुरूवार तडक़े जीआरपी के हत्थे चढ़ गया, जिसके कब्जे से मंहगा मोबाइल व पाउडर जब्त कर कार्यवाही की गई। उक्त जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि गश्त के दौरान माल गोदाम के पास एक संदिग्ध युवक दिखा तो स्टॉफ ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, जिसकी पहचान पप्पू सिंह लोनिया पुत्र नरेश ङ्क्षसह 24 वर्ष निवासी ढेकहा जिला रीवा हाल स्वामी चौक मुख्त्यारगंज के रूप में की गई। उसकी तलाशी लेने पर सोनी कम्पनी का मोबाइल बरामद हुआ, जिसकी कीमत 25 हजार रूपए है, साथ ही एक पुडिय़ा में मिर्च पाउडर व कुछ नगदी भी मिली। लिहाजा बदमाश को चौकी लाकर पूछताछ की गई, तो उसने चोरी, लूट में शामिल होने से इंकार करते हुए ठीकरा अपने दोस्त बंटी निवासी मुख्त्यारगंज पर फोडऩे की कोशिश की। हालांकि वह अपने इरादों में सफल नहीं हो पाया। जीआरपी ने सीआरपीसी की धारा 41(1)(4)/379 आईपीसी कायम कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है, साथ ही आरोपी के साथी की तलाश तेज कर दी।पप्पू सिंह लोनिया से मंहगा मोबाइल व पाउडर जब्त कर कार्यवाही की गई।
हादसे में मिला था मोबाइल
पकड़ में आए बदमाश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि करीब 4 माह पूर्व भरहुत नगर के पास कार और बाइक का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें किसी का मोबाइल सडक़ पर गिर गया था। तब उसने रास्ते में चलते समय फोन उठा लिया था। जीआरपी ने फोन के असली मालिक तक पहुंचने के प्रयास शुरू कर दिए हैं, साथ ही आरोपी से मिली जानकारी की तस्दीक की जा रही है।रेलवे स्टेशन  के आसपास आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लोगों से लूटपाट करने वाले पप्पू सिंह सदस्य गुरूवार तडक़े पुलिस के हत्थे चढ़ गया,

 

Created On :   8 Dec 2017 1:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story