ट्रेनों में लूट-डकैती करने वाला गिरोह पकड़ाया, सवा लाख का माल बरामद

Police arrested a group who robs and crimes in running trains
ट्रेनों में लूट-डकैती करने वाला गिरोह पकड़ाया, सवा लाख का माल बरामद
ट्रेनों में लूट-डकैती करने वाला गिरोह पकड़ाया, सवा लाख का माल बरामद

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। ट्रेनों में लूट व डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरोह के सदस्य उस समय हाथ लगे जब वह मदन महल में आरपीएफ के खंडहर कार्यालय में डकैती की योजना बना रहे थे। इस गिरोह का एक सदस्य भागने में सफल हो गया।  इस अन्तर्राज्यीय गिरोह ने मध्य प्रदेश के अलावा यूपी एवं महाराष्ट्र में भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। इनके पास से एक लाख 5 हजार 500 रुपए का माल बरामद किया गया है। इसमें सोने-चांदी के जेवर, 9 मोबाइल एवं अन्य सामग्री शामिल है। आरोपियों से एक पिस्टल, कारतूस के अलावा तीन चाकू भी बरामद किये गए हैं। इस गिरोह से बड़ी संख्या में वारदातों का खुलासा हुआ है।

लूट के बाद महिला को चलती ट्रेन से धक्का दिया था
इस गिरोह ने इटारसी में एक वारदात के दौरान महिला को ट्रेन से धक्का दे दिया था और उसके दोनों पैर कट गए थे। इस गिरोह के खिलाफ पुणे, मुंबई, मध्य प्रदेश और यूपी के विभिन्न थानों में अपराध दर्ज हैं। पकड़े गए आरोपियों में मानिकपुर यूपी का सोनू उर्फ नितिन यादव, नांदेड़ महाराष्ट्र का पांडुरंग वहिरवाड, मानिकपुर का विक्रम नामदेव एवं ब्यौहारी शहडोल का राजेन्द्र सेन शामिल हैं।

इस मामले में जीआरपी एसपी आरएस डेहरिया एवं एएसपी प्रतिमा पटेल ने जानकारी दी है कि ट्रेनों में लूट व चोरी की घटनाओं के मद्देनजर एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम में थाना प्रभारी वायपी मिश्रा, राजेश राज, पीके अहिरवार, एसके खंपरिया, सुशील पहलवान, मनमोहन, मोहनीश, विनय मिश्रा, प्रमोद चौबे, अनुराग तिवारी, नितिन दुबे  एवं मनीष कुमार शामिल थे।  

एक भाग निकला
इस टीम को पता चला कि कुछ संदिग्ध लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में  हैं और उन पर नजर रखी गई तो वे मदन महल के आरपीएफ के खंडहर हो चुके कार्यालय की ओर चले गए। वहां से उन्हें पकड़ा गया, लेकिन एक मुख्य सदस्य वहां से रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

नर्मदा एक्सप्रेस में भी की थी वारदात
एक आरोपी  राजेन्द्र सेन ने गत 28 मई को नर्मदा एक्सप्रेस में महिला यात्री कल्पना सेंगर का पर्स चोरी कर लिया था। इस पर्स में दो सोने के मंगल सूत्र, एक चांदी की पायल, एक मोबाइल, एटीएम कार्ड समेत 62 हजार 700 रुपए रखे हुए थे। उक्त सामान भी बरामद कर लिया है। इसी तरह से कुछ और लूट व चोरियों का माल बरामद किया जा रहा है।

 

Created On :   29 Jun 2018 2:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story