सूदखोर ने लोगों के घर का सामान तक गिरवी रखा, गिरफ्तार

Police arrested a illegal money lender who mortgages the items of borrowers
सूदखोर ने लोगों के घर का सामान तक गिरवी रखा, गिरफ्तार
सूदखोर ने लोगों के घर का सामान तक गिरवी रखा, गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। शहर में सूदखोरों  का मकड़जाल लगातर बढ़ता जा रहा है। सूदखोरों के चक्कर में पड़कर लोग अपनी गृहस्थी तक का समान गिरवी रख रहे हैं। मामला रांझी थाना का प्रकाश में आया है, जहां एक सूदखोर ने लोगों द्वारा ब्याज की राशि न चुकाने पर गैस सिलेण्डर, मोबाइल, मोटर साइकिल और ऑटो गिरवी रख लिया। शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माल का जब्त किया है।

मांगने लगा 10 प्रतिशत ब्याज
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री अखिल वर्मा ने बताया कि थाना रांझी में 12 जनवरी को रात 10 बजे विनय सिंह नेपाली उम्र 38 वर्ष निवासी झण्डा चौक रांझी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह आटो चलाता है। उसने 5 - 6 माह पूर्व लोन से आटो खरीदा था। करीब 2 माह पहले बहन की शादी के लिये पैसों की जरूरत थी। उसके घर से कुछ दूरी पर रहने वाले सतीष कश्यप जो ब्याज पर पैसे देता है, से बात की जो 5 प्रतिशत ब्याज पर पैसे देने के लिये तैयार हो गया। उसने सतीष से कहा गिरवी रखने को कुछ नहीं है। परंतु सतीष नहीं माना अैर कहा अपना आटो गिरवी रख दे, उसने कहा वह अपना घर कैसे चलायेगा तो कहा आटो तो गिरवी रखना ही होगा जबरदस्ती उसका आटो गिरवी रखवा लिया उसे रूपये की जरूरत थी इसलिये आटो गिरवी रखना पड़ा, पिछले 2 माह से ब्याज और मूलधन मिलकर 10 हजार रूपये चुका दिया है। अब सतीष 10 प्रतिशत ब्याज मांग रहा है, जो वह नहीं दे सकता है।

ब्याज पर चलाने का नहीं है लायसेंस
सतीष ने क्षेत्र के कई लोगों को मनमर्जी ब्याज से पैसा दिया है और उसके बदले मोटर सायकिले, गैस सिलेण्डर, आदि सामान जबरदस्ती गिरवी रख लिया है। सतीष के पास ब्याज पर पैसे चलाने का कोई लायसेंस नहीं है, उसका आटो सतीष के कब्जे में है रिपोर्ट पर धारा 384, भादवि 4(क) कर्जा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सतीष कश्यप  उम्र 24 वर्ष निवासी मोहनिया रोड झण्डा चौक को अभिरक्षा मे लेते हुये कब्जे से गिरवी रखा हुआ एक आटो, 7 मोटर सायकिल, 13 सिलेण्डर एवं 5 मोबाईल जप्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया।

इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका
आरोपी को गिरफ्तार कर गिरवी रखा मशरूका बरामद करने में थाना प्रभारी रांझी मंजीत सिंह, उप निरीक्षक सतीष झारिया, प्रधान आरक्षक लेखमणी, आरक्षक रविन्द्र सोनी, अविनाश सिंह, सचिन तिवारी, राम राज की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Created On :   13 Jan 2019 7:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story