- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- नाबालिग को अगवा कर बनाया हवस का...
नाबालिग को अगवा कर बनाया हवस का शिकार,आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। नाबालिग को अगवा कर हवस का शिकार बनाने वाले आरोपी को बदेरा पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। थाना प्रभारी राजेन्द्र पाठक के मुताबिक बीते 7 नवम्बर को 17 वर्षीय नाबालिग रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी थी। जिसके परिजन की शिकायत पर अपराध क्रमांक 245/17 धारा 363 आईपीसी कायम कर तलाश शुरु कर दी गयी। इस दौरान कोइलारी निवासी शुभारी कोल पुत्र राधेलाल 18 वर्ष का नाम संदेही के रुप में सामने आया तो तभी से लापता था। जब से नाबालिग घर से गयी थी। लिहाजा पुलिस ने उसकी घेराबंदी तेज कर दी। काफी कोशिशों के बाद शुक्रवार सुबह मुखबिर से खबर मिली कि पीडि़त को लेकर शुभारी बदेरा में किसी रिश्तेदार के पास आ रहा है तब एएसआई उमाशंकर मिश्र ने सहयोगी स्टाफ के साथ घेराबंदी कर बस स्टैंड पर दबोच लिया और नाबालिग को मुक्त करवा लिया। दोनो को थाने ले जाकर पूछताछ की गई फिर नाबालिग को कोर्र्ट में पेश कर बयान कराया गया। जिसके बाद अपहरण के प्रकरण में आईपीसी की धारा 366,376 व पास्को एक्ट 2012 की धारा 5/6 बढ़ाते हुए आरोपी को मैहर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।शुभारी कोल पुत्र राधेलाल 18 वर्ष का नाम संदेही के रुप में सामने आया तो तभी से लापता था। जब से नाबालिग घर से गयी थी।
खत्म हो गए थे रुपए
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने बताया कि गांव में आने-जाने के दौरान पीडि़ता से दोस्ती हो गयी तो शादी का वादा कर भगा ले गया गांव से दोनों लोग बस में बैठकर उमरिया चले गए जहां कई दिनों तक घूमते रहे। इस दौरान आरोपी ने पीडि़ता को हवस का शिकार भी बना लिया। धीरे-धीरे रुपए खत्म हो गए तो मदद के लिए रिश्तेदार के पास जा रहे थे तब पकड़े गए।
Created On :   2 Dec 2017 1:02 PM IST