दवा दुकानदार चला रहा था नशीली दवाओं का कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested a medical store owner for selling illegal drug
दवा दुकानदार चला रहा था नशीली दवाओं का कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दवा दुकानदार चला रहा था नशीली दवाओं का कारोबार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। जिले में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। मेडिकल स्टोर भी नशीली दवाओं का करोबार धड़ल्ले से कर रहे हैं। कुछ दवाई दुकान संचालक अपने शर्तों से परे जाकर खुलेआम नशा को बेच रहे हैं। रांझी पुलिस ने बड़ा पत्थर स्थित राजन मेडिकल स्टोर में छापा मारकर संचालक को गिरफ्तार किया है। संचालक बिना डाक्टर की पर्ची के नशीले इंजेक्शन एंव नशीली गोलियां बेच रहा था। पुलिस के हाथ नशीली दवाओं का जखीरा भी लगा है।

मुखबिर की सूचना पर दी दबिश
रांझी पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ा पत्थर रांझी निवासी राजन मेडिकल स्टोर का संचालक बिना डाक्टर की पर्ची के नशीली इंजेक्शन एंव नशीली गोलिायां बेच रहा है। सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से एक व्यक्ति को 100 रुपए देकर एविल का इंजेक्शन एवं नाइट्रावेट की गोली खरीदने भेजा गया, जिसके द्वारा  मुखबिर द्वारा बताये गये मेडिकल स्टोर से बिना डाक्टर की पर्ची के नशीला इंजेशन एवं गोली खरीदकर लाया गया।  

बरामद हुआ जखीरा
नगर पुलिस अधीक्षक रांझी अखिल वर्मा के मार्गनिर्देशन में उप निरीक्षक सतीष झारिया, आरक्षक शरद दुबे संजत तुरकर, ओमप्रकाश पाण्डे को लेकर राजन मेडिकल स्टोर पर दबिश दी गयी। मेडिकल स्टोर संचालक प्रमोद गुप्ता उम्र 50 वर्ष निवासी बड़ा पत्थर रांझी का दुकान पर मिला, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये कब्जे से दिया हुआ 100 रुपए का नोट एवं  दुकान से 70 इजेक्शन एविल कम्पनी के, 9 बॉक्स नैट्राविट गोलियों के, प्रत्येक बाक्स मे 50-50 गोलियॉ है जप्त करते हुये  धारा 328 भादवि एवं 5, 6, 9, 10 औषधि  अधिनियम 1940 के तहत कार्यवाही की गयी।

एसपी ने दिए हैं लगातार कार्रवाई के निर्देश
पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह  द्वारा जुआ, सट्टा खिलाने वालों एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार, अवैध उत्खनन तथा नशीली दवा/इंजेक्शन के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया। इसी के तहत लगातार छापा मारा जा रहा है।

Created On :   13 Jan 2019 8:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story