पिस्टल बेचने घूम रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा

Police arrested a rogue who was selling pistols
पिस्टल बेचने घूम रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा
पिस्टल बेचने घूम रहे बदमाश को पुलिस ने दबोचा

सौदागर से पूछताछ के बाद 3 पिस्टल, 2 कट्टा, 1 रिवॉल्वर व 6 कारतूस जब्त 
डिजिटल डेस्क जबलपुर।
असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान क्राइम ब्रांच और तिलवारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिस्टल व कट्टा बेचने वाले 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों में एक पिस्टल लेकर ग्राहक के इंतजार में खड़ा हुआ था और पुलिस को देखते ही उसने दौड़ लगा दी लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और पूछताछ करते हुए अन्य आरोपियों को पकड़कर हथियार बरामद किए हैं। 
आरोपी ने भागने की कोशिश
सूत्रों के अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि जोधपुर टोला कैनाल पुलिया के पास आसिफ उर्फ छुट्टन किसी को पिस्टल बेचने के लिए खड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की तो आरोपी ने भागने की कोशिश लेकिन उसे घेराबंदी कर दबोच लिया। उसके पास से एक पिस्टल, 2 कट्टा व 4 कारतूस बरामद किए गये हैं। पकड़े गये आरोपी से पूछताछ के बाद कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने फॉरेस्ट बैरियर के पास अंकित लोधी को पकड़ा और उसके कब्जे से एक पिस्टल व 2 कारतूस बरामद किया। वहीं बाजनामठ संग्राम सागर के पास बबलू मरावी को, लम्हेटा रोड बायपास पर नीरज लोधी को पकड़कर लोडेड पिस्टल व शास्त्री नगर चौक में अंकित अग्निहोत्री को पकड़कर लोडेड रिवॉल्वर जब्त की गयी। अलग-अलग पकड़े गये सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, वे हथियार कहाँ से लाते हैं और किसे बेचे गये हैं के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
 

Created On :   8 Jan 2020 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story