शराब की तस्करी में लिप्त युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Police arrested a young man involved in smuggling of liquor
शराब की तस्करी में लिप्त युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
 320 पाव देशी शराब जप्त शराब की तस्करी में लिप्त युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 डिजिटल डेस्क जबलपुर । पुलिस ने यहां एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे  320 पाव देशी शराब जब्त की है । इस संंबंध में बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब  की तस्करी  में लिप्त  लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी  कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में थाना हनुमानताल की टीम द्वारा 1 आरोपी को 320 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है। थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गा चैक का रहने वाला नीलेश सोनकर भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने खईया मोहल्ला स्थित खण्डहर में रखा है । सूचना पर दुर्गा चैक के पास कुलिया में मुखबिर द्वारा बताये स्थान खईया मोहल्ला में बने खण्डर में दबिश दी गयी जहॉ एवं युवक खड़ा दिखा । पुलिस को देखकर यह युवक भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । नाम पता पूछने पर अपना नाम नीलेश सोनकर उम्र 19 वर्ष निवासी विनय मेडिकल के सामने हनुमानताल बताया, जो खण्डर की दीवाल के पास 2 सफेद रंग की बोरी एवं एक कत्थाई रंग के बैग में 320 पाव दशी शराब रखी मिली, जिसे जप्त करते हुये आरोपी नीलेश सोनकर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।


 

Created On :   13 Aug 2021 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story