पुलिस ने अधमरा कर अस्पताल पहुँचाया - परिजनों का आरोप

Police arrested him and sent him to hospital
पुलिस ने अधमरा कर अस्पताल पहुँचाया - परिजनों का आरोप
पुलिस ने अधमरा कर अस्पताल पहुँचाया - परिजनों का आरोप

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित बेनीखेड़ा निवासी 45 वर्षीय श्याम सुंदर केवट को मरणासन्न हालत में सेठ मन्नूलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सघन चिकित्सा कक्ष में भर्ती मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया कि थाने में बेरहमी से पिटाई के बाद श्याम सुंदर को डायल 100 में बैठाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर पुलिस का कहना है कि अस्पताल में भर्ती श्याम सुंदर घायलावस्था में नशे की हालत में आगासौद के पास मिला था जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाने में पिटाई का आरोप निराधार है।  
सूत्रों के अनुसार माढ़ोताल क्षेत्र में रहने वाले श्याम सुंदर केवट को मरणासन्न हालत में सेठ मन्नू लाल अस्पताल में 13 फरवरी को भर्ती कराया गया था। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल में वेंटीलेटर पर रखा गया है। इस संबंध में श्याम सुंदर के पुत्र शुभम ने बताया कि उनके पिता 13 फरवरी को आगासौद अपने खेत में पानी की मोटर चालू करने के लिए गये थे। वहाँ पर कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे और उन लोगों से विवाद होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और सभी को पकड़कर थाने लेकर गये थे। बेटे का आरोप है कि  थाने में श्याम सुंदर को बेरहमी से पीटा गया, पिटाई के निशान उसके पिता के शरीर पर साफ  नजर आ रहे हैं। पिटाई के बाद डायल 100 से उसे अस्पताल पहुँचाया  गया था, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ रही है। 
हादसा बताने की कोशिश 
जानकारों का कहना है कि पुलिस अधिकारियों द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर इस बात का दबाव बनाया जा रहा है कि वह ऐसी रिपोर्ट बनाए कि श्याम सुंदर पिटाई में नहीं, बल्कि नशे की हालत में घायल होकर अस्पताल पहुँचा था,  लेकिन चिकित्सकों द्वारा इनकार करने पर यह मामला पुलिस के गले की फाँस बनता जा रहा है। 
अस्पताल पहुँचे अधिकारी 
 इस प्रकरण को लेकर देर रात अस्पताल पहुँचे थाना प्रभारी अनिल गुप्ता का कहना था कि श्याम सुंदर केवट नशा करता था और उसे उसके परिजनों की सूचना पर डायल 100 द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया था। अभी वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके बयान देने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। 

Created On :   17 Feb 2020 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story