- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रुपए छीनने वाले लुटेरे बंदर को...
रुपए छीनने वाले लुटेरे बंदर को पुलिस ने दबोच लिया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। गोरखपुर क्षेत्र में सक्रिय बदमाश लुटेरे मोनू बर्मन उर्फ बंदर को पुलिस ने दबोच लिया है। अवैध वसूली और लूट आदि अन्य अपराधों में संलग्न बंदर की तलाश हाल ही में हुई लूट की घटना के बाद तेज की गई थी। बंदर के खिलाफ एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह 5 फरवरी को ही जेल से छूटा था और फिर उसने 6 फरवरी को ही लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। इस मामले में एसपी अमित सिंह ने एएसपी संजीव उइके एवं सीएसपी आलोक शर्मा को बंदर को पकडऩे के निर्देश दिए थे। थाना प्रभारी उमेश तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और उसके सदस्य आरक्षक निर्मल सनोडिया एवं संतोष चौकसे और प्रभात कुमार ने बंदर को पकड़ लिया। बंदर ने शक्तिनगर निवासी धनवंतरी विश्वकर्मा को कल रात खालसा कॉलेज के पास एक्टिवा से जाते समय रोक कर चाकू दिखाया और उसके 6 हजार रुपए लूट लिये थे।
घेराबंदी कर पकड़ा - रात करीब दस बजे हुई इस लूट की वारदात के मामले में जब पुलिस ने खोजबीन की तो पता चला कि बंदर जेल से छूटकर आ गया है और इस समय ककरैया तलैया में घर के आसपास ही मँडरा रहा है। उसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया।
Created On :   8 Feb 2020 1:53 PM IST