- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एक्सिस वाहन फायनेंस कराकर स्वयं...
एक्सिस वाहन फायनेंस कराकर स्वयं चालाने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में
डिजिटल डेस्क जबलपुर । अपने परिचित महिला को झांसा देकर उसके साथ ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे सीखचों के पीछे पहंचा दिया है । पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना लार्डगंज में श्रीमती मानवती विश्वकर्मा उम्र 60 वर्ष निवासी नर्मदा नगर रोड संत नगर ग्वारीघाट ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि अप्रैल 2021 की बात हेै कि राहुल काछी उसके घर आया और बोला बुआ चलो मैं तुम्हें मकान बनवाने के लिये लोन दिलवा देता हूॅ,। उसके घर पर पूर्व से राहुल काछी का आना जाना था । तो वह राहुल के साथ बैंक चली गयी वहां पर राहुल काछी ने उससे आधारकार्ड , पेनकार्ड , 2 फोटो, इलाहाबाद बैंक एवं स्टेट बैंक की पास बुक की फोटो कापी करवाकर अपने पास रख लिया और कहा कि मैं आपको हेाम लोन करवा दूंगा । इसके बाद राहुल सुजुकी मोटर सायकल शौरूम राईट टाउन में ले जाकर उससे गाड़ी लोन से संबंधित कागजातों पर हस्ताक्षर करवाया और उसके नाम से एक्सिस गाड़ी उठवा लिया और गाड़ी अपने पास रख लिया । जून में जब बैंक वाले उसके घर गाड़ी की किस्त वसूल करने आये तो उसे पता चला कि राहुल काछी ने उसके साथ धोखाधड़ी करके गाड़ी खरीद लिया है और खुद गाड़ी का उपयोग कर रहा है ।उसने राहुल काछी से उसके नाम से उठाई गाड़ी मागी तो पहले गाडी देने के लिये बोला था लेकिन गाडी नहीं दिया है।
Created On :   30 Aug 2021 6:21 PM IST