पुलिस ने पकड़ा बाईक चोर गिरोह, 6 गाड़ियां बरामद

Police arrested the gang of bike thieves and captured 6 bikes
पुलिस ने पकड़ा बाईक चोर गिरोह, 6 गाड़ियां बरामद
पुलिस ने पकड़ा बाईक चोर गिरोह, 6 गाड़ियां बरामद

डिजिटल डेस्क, सिवनी। कोतवाली पुलिस ने बाईक चोर गिरोह को पकड़ा है। इस मामले में पांच आरोपियों से चोरी की 6 बाईक जब्त की है। चोरों ने बालाघाट सिवनी और छिंदवाड़ा जिले से बाईक चोरी की थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी थी। पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही पर चार अन्य को पकड़ लिया। बाईक की कीमत करीब दो लाख रुपए है। पुलिस अब इस मामले में और भी छानबीन कर रही है। खास बात है कि बाईक चोर अपने ऐशो आराम के लिए चोरी की घटना को अंजाम देते थे। वे चोरी की बाईक को कम दाम में बेच देते थे।

चोरों से मिली बाइक
रिजवान खान पिता मोहम्मद शफीक खान उम्र 20 साल निवासी कबीर वार्ड, गगन बंशकार पिता पंचम लाल वंशकार उम्र 20 साल निवासी महावीर व्यामशाला संदीप जंगला पिता रामेश्वर जंगला उम्र 20 साल निवासी आशादीप स्कूल के पास, सिद्धार्थ नागेश्वर पिता देवा प्रसाद नागेश्वर उम्र 20 साल निवासी आशादीप स्कूल के पीछे थाना डूंडा सिवनी और एक नाबालिग से बाईक जब्त की। MP 50 MF 3674, MP 28 MC 6737, MP 50 MG 8086, MP 50 MG 0913, MP 28 MF 6778, MP 50 MG 0913 बरामद हुई।

शातिर अंदाज में करते थे चोरी
थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि बाईक चोर बड़े ही शातिर अंजाज में बाईक चुराते थे और उसे ठिकाने लगा कर ग्राहक तलाशने निकल पड़ते। जैसे ही कोई बाईक आकर खड़ी होती थी तो गेंग का एक सदस्य बाईक सवार के पीछे हो जाता था और लगातार उस पर नजर रखते हुए अपने दूसरे साथी को लोकेशन देता रहता था। उपयुक्त समय देखकर दूसरा साथी मोटर साइकिल गायब कर देता था। इस मामले में एसपी विवेकराज सिंह के निर्देशन और मार्गदर्शन में टीम गठित की गई और बाईक चोरों को पकड़ने में सफलता मिली।

चोरों ने पुलिस को पूछताछ पर बताया कि सिवनी जिले के आसपास छिंदवाड़ा बालाघाट एवं नरसिंहपुर से मोटरसाइकिल चोरी करके सिवनी में सस्ती कीमत पर बेचते हैं। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एके जैन, उप निरीक्षक एन एस टेकाम, आरक्षक अभिराज, परवेज, सुधीर एवं इरफान को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Created On :   3 Sept 2018 2:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story