गोली मार कर लिया तमाचे का बदला, केटरिंग व्यवसाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Police arrested the main accused in murder case of of businessman
गोली मार कर लिया तमाचे का बदला, केटरिंग व्यवसाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
गोली मार कर लिया तमाचे का बदला, केटरिंग व्यवसाई की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, सतना। उधारी को लेकर युवक के गाल पर तमाचा जड़ने का खामियाजा केटरिंग व्यवसाई को जान से हाथ धोकर उठाना पड़ा। यह खुलासा मैहर पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी ने पूछताछ के दौरान किया, जिसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद की गई है। उक्त जानकारी देते हुए टीआई अशोक पांडेय ने बताया कि 13 अगस्त को रात करीब साढ़े 9 बजे मीराबाई धर्मशाला के सामने बच्चा हलवाई पुत्र मूलचन्द 35 वर्ष की  हत्या में नामजद आरोपी अच्छू उर्फ ऋषभ शर्मा पुत्र विजय शर्मा 19 वर्ष निवासी पोस्टऑफिस के सामने कटरा को मुखबिर की सूचना पर सुबह उसके घर में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने घर में ही छिपा रखी पिस्टल भी बरामद करा दी, जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। उसने हत्याकांड में शामिल साथियों के नाम भी बता दिए हैं, जिन्हें पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

ये है विवाद
आरोपी ने बताया कि बच्चा हलवाई का होटल सरलानगर रोड पर है, जहां से वह शराब की अवैध बिक्री करता था। उसे भी जब नशे की लत लगती तो वह उधारी पर शराब लेकर पी लेता था। जिससे धीरे-धीरे साढ़े 6 हजार रूपए का कर्ज हो गया। विगत 8 अगस्त की रात करीब साढ़े 12 बजे जब वह सिगरेट पीने के लिए घर से निकला तो मृतक ने रास्ते पर रोककर अपने पैसे मांगे और गाली-गलौच करते हुए उसे तमाचा जड़ दिया था। इस अपमान का बदला लेने के लिए आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ योजना बनाई और कट्टे व गोली का जुगाड़ कर मौके की ताक में लग गया।

आरोपी 13 अगस्त को शाम होते ही मृतक के होटल के पास पहुंच गया, लेकिन वहां भीड़भाड़ होने से गोली नहीं चला पाया। ऐसे में जब बच्चा बाइक पर सवार होकर घर की तरफ निकला तोआरोपी ने पीछा करते हुए मीराबाई धर्मशाला के पास ओवरटेक कर पिस्टल से 2 फायर किए और उसके गिरते ही धारदार हथियार से कई वार कर हत्या कर दी। फिर वहां से भागकर घर गया, जहां पिस्टल छिपाई और फरार हो गया। आरोपी ने बताया किकई दिन तक अलग-अलग जगह छिपे रहने के पश्चात जिले से बाहर जाने की तैयारी के लिए घर लौटा, तभी पुलिस ने पकड़ लिया। कार्यवाही में एसआई एसके झारिया, पीएसआई दिनेश सिंह बघेल, आरक्षक संजय तिवारी, प्रमोद गुप्ता आदि शामिल रहे।

Created On :   22 Aug 2018 1:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story