- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अगवा की गई नाबालिग को मुक्त कराया...
अगवा की गई नाबालिग को मुक्त कराया ,24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मेला देखने गई एक 17 वर्षीय किशोरी का पिछली शाम अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसने किशोरी को सकुशल मुक्त करा लिया है । आरोपियों में राजेन्द्र पिता मनसिंह ठाकुर 22 वर्ष , रामू कोरी पिता दसईलाल कोरी 22 वर्ष ,मोहित सिंह पिता गुलाब सिंह ठाकुर 23 वर्ष ,विक्की माजरे पिता सीताराम माजरे 22 वर्ष ,पवन सिंह पिता अमर सिंह ठाकुर उम्र 22 वर्ष निवासी चिन्नौटा थाना गोसलपुर एवं एक 17 वर्षीय किशोर शामिल है।
घटना का विवरण
थाना गोसलपुर में पिछली रात 42 वर्षिय महिला ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मंगलवार को उसने अपनी 17 वर्षिय बेटी के साथ प्राईवेट कम्पनी में काम करने वाले मनीष कोरी एंव विनोद बर्मन के साथ गोसलपुर मेला घूमने शाम 7 बजे भेजा था । रात्रि लगभग 9-30 बजे मनीष कोरी ने उसे आकर बताया कि मोटर सायकिल सवार चार बदमाशों ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है। वह सभी जब खिन्नी रोड पर खड़े थे तभी उसके तथा विनोद बर्मन के साथ उक्त बदमाश गालीगलोज कर मारपीट करने लगे ।इसके बाद दो बदमाश और आए तथा कहा कि भाग जाओ नहीं तो जान से खत्म कर देंगे, ऐसा कहकर दोने लड़को ने विनोद बर्मन की मोटर सायकिल में उसकी लड़की को बैठा लिया तथा 2-2 लडके अलग-अलग मोटर सायकिलों में बैठकर भाग गये है। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये अपराध क्र. 314/19 धारा 363,294,323,394,506,34 ताहि, 7/8 पाक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
बना लिया था वीडियो
पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से) द्वारा शीघ्र आरोपियों की पतासाजी के सम्बंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तथा अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु रवाना की गयी। जिले में नाकाबंदी करायी गयी, एवं पड़ोसी जिलों को घटित हुई घटना की सूचना दी गयी । मारपीट करते समय मनीष कोरी ने अपने मोबाईल में एक लड़के का वीडियो बनाया था, उक्त वीडियो दिखाकर पतासाजी की गयी तो ग्राम चिन्नौटा निवासी मोहित ठाकुर, के रूप मे लोगो द्वारा पहचान की । एस.डीओपी सिहोरा, एवं थाना प्रभारी गोसलपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
Created On :   17 July 2019 6:18 PM IST