- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Police arrested two helpers of babuli gang
दैनिक भास्कर हिंदी: धारकुंडी पुलिस के हत्थे चढ़े गैंग लीडर बबुली के 2 मददगार , भारी मात्रा में रसद बरामद

डिजिटल डेस्क, सतना। एमपी-यूपी की तराई में आतंक का पर्याय बन चुके 6 लाख के अंतरराज्यीय इनामी गैंग लीडर बबुली कोल के 2 मददगारों को धारकुंडी पुलिस ने बगहाई -पन्ना के घने जंगल में घेर कर पकड़ लिया है। जबकि 4 अन्य मददगार भागने में कामयाब रहे। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि पकड़ में आए मालिक कोल और जगदीश उर्फ लुल्ली (दोनों निवासी हरसेंड़) के पास से भारी मदद मे रसद बरामद किया गया है। मालिक कोल ने कमर में 315 बोर का एक लोडेड कट्टा और जिंदा कारतूस भी छिपा रखा था। दोनों आरोपियों को आईपीसी की धारा-212,216, आम्स एक्ट 25/27 और एडी एक्ट 11/13 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।
ऐसे आए पकड़ में
एसपी ने बताया कि 16 अगस्त को चौरी के जंगल में मझगवां पुलिस के हत्थे चढ़े बबुली गिरोह के एक कैजुअल मेंबर खेम्मू उर्फ खेलराज कोल पिता गयादीन निवासी हरसेंड़ से पूछताछ पर ये तथ्य सामने आया कि बबुली गिरोह को दाना-पानी के अलावा रोजमर्रा की अन्य उपभोक्ता वस्तुओं को पहुंचाने में उसकी तरह हरसेंड़ गांव के ही मालिक कोल,जगदीश उर्फ लुल्ली, लल्लू उर्फ सदर कोल, छोटू उर्फ नरेन्द्र कोल और भूरा कोल और जागेश्वर उर्फ जग्गा कोल अहम भूमिका निभाते हैं।
बगहाई -पन्ना में घेराबंदी
बबुली के अन्य सक्रिय मददगारों के संबंध में अहम सुराग मिलते ही धारकुंडी के थाना प्रभारी पवनराज, सहायक उपनिरीक्षक एसबी वर्मा,आरक्षक अंकेश मरमट और आरक्षक विमलदेव यादव की टीम 16 अगस्त को ही जंगल में दबे पाव पदयात्रा करते हुए बगहाई-पन्ना के जंगल में उस रास्ते पर पहुंची जहां से मददगारों के गुजरने की खबर थी। जंगल में छिपी पुलिस पार्टी ने देखा कि 6 ग्रामीण उन्हीं की ओर आ रहे हैं। जिनमें से 2 ने बड़े-बड़े थैले संभाल रखे हैं। करीब आते ही पुलिस ने घेराबंदी कर मालिक कोल और जगदीश उर्फ लुल्ली को तो पकड़ लिया लेकिन 4 अन्य भागने में कामयाब हो गए।
भाग गए 4 आरोपी
पुलिस को चकमा देकर भाग निकले बबुली के सभी 4 मददगार धारकुंडी थाना क्षेत्र के हरसेंड़ निवासी हैं। इन आरोपियों को पुलिस ने लल्लू उर्फ सदर कोल कोल पिता दत्ता कोल , छोटू उर्फ नरेन्द्र कोल पिता सुदामा कोल, भूरा कोल पिता कोलर कोल और जागेश्वर उर्फ जग्गा कोल पिता रामजस के रुप में चिन्हित किया है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस को पकड़ में आए आरोपियों से 315 बोर के एक लोडेड कट्टा और कारतूस के अलावा ,अरहर की दाल, आटा ,चावल , पान मसाला, बीड़ी के बंडल, सुगंधित तेल,नमकीन, दंत मंजन और सुगंधित तेल के अलावा रिफाइंड ऑइल मिला है।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: बबुली गिरोह का इनामी डकैत पुलिस के हत्थे चढ़ा -12 बोर के 10 जिंदा कारतूस बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: बबुली गिरोह के 3 डकैत पकड़ाए -देशी बम सहित असलहा बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: बबुली गिरोह के 4 डकैत गिरफ्तार - कट्टा, कारतूस और देशी बम बरामद
दैनिक भास्कर हिंदी: कल्याणपुर के जंगल में मुठभेड़, बबुली गैंग के 3 डकैत गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: टाइगर की हत्या के फरार 3 में से 2 आरोपी की रहस्यमय गिरफ्तारी, बबुली डकैत से हुआ सौदा ?