- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ग्राहक के पहले पहुँची पुलिस, नशीले...
ग्राहक के पहले पहुँची पुलिस, नशीले इंजेक्शन जब्त किए
डिजिटल डेस्कजबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अधारताल ननि मार्केट के पास नशे के इंजेक्शन बेचने वाले तस्कर को पकड़कर उसके पास से आधा सैकड़ा नशे के इंजेक्शन जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मालमा दर्ज किया और पूछताछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि वह नशे के इंजेक्शन कहाँ से लेकर आता था।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अधारताल ननि मार्केट के पास घेराबंदी की तो पुलिस को देखते हुए वहाँ खड़ा तस्कर भागने लगा जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गये तस्कर गुड्डू उर्फ पुरूषोत्तम कनोजिया निवासी सुभाष नगर के पास एक थैला मिला जिसकी तलाशी लेने पर थैले में रखे 55 नग इंजेक्शन जिसमें फैनीरेमाईन मैलेट इंजेक्शन आई पी 10 एमएल एवं थैले के अंदर रखे पीले रंग के थैले में 55 नग एम्पुल इंजेक्शन बरामद किए गये। पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ धारा 5, 6, 9, 10 औषधि और प्रशाधन सामग्री अधिनियम के तहत कार्रवाई की गयी।
Created On :   9 Nov 2021 9:42 PM IST