केंद्रीय मंत्री नारायण राणे से पुलिस ने पूछा - नितेश राणे कहां हैं

Police asked Union Minister Narayan Rane - where is Nitish Rane
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे से पुलिस ने पूछा - नितेश राणे कहां हैं
नोटिस केंद्रीय मंत्री नारायण राणे से पुलिस ने पूछा - नितेश राणे कहां हैं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्रीय लघु, सूक्ष्म व मध्यम उद्योग मंत्री नारायण राणे को सिंधुदुर्ग जिले की कणकवली पुलिस ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल राणे के विधायक बेटे नीतेश राणे को पुलिस हत्या की कोशिश के एक मामले में तलाश रही है। नारायण राणे ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि ‘मैं मूर्ख नहीं हूं जो यह बता दूं कि नीतेश राणे कहां हैं।’ इसी आधार पर बुधवार को राणे के कणकवली स्थित बंगले ओम गणेश के बाहर पुलिस ने नोटिस चिपका दिया। जिसमें लिखा है कि आपके बयान से ऐसा लगता है कि आपको पता है कि नीतेश कहां हैं। ऐसे में या तो नीतेश को पुलिस के सामने हाजिर करें या खुद बयान दर्ज कराने पुलिस स्टेशन आएं। 

कणकवली पुलिस स्टेशन में तैनात इंस्पेक्टर सचिन हुंदलेकर की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि 28 दिसंबर को पत्रकारों ने आपसे पूछा कि नीतेश राणे कहां हैं तो आपने जवाब दिया कि ‘मैं क्या मूर्ख हूं जो बता दूं कि नीतेश राणे कहां हैं। आपके मीडिया में दिए बयान से साफ पता चलता है कि आपको आरोपी के पते ठिकाने की पूरी जानकारी है। नोटिस मिलते ही आप या तो वांछित आरोपी नीतेश राणे को हमारे सामने पेश करें या मामले की जानकारी देने के लिए बुधवार दोपहर 3 बजे कणकवली पुलिस स्टेशन में हाजिर रहें।’ नोटिस पर नजर पड़ते ही बंगले पर तैनात कर्मचारियों ने उसे हटा दिया। मामले में नारायण राणे ने फिलहाल पत्रकारों से कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। वहीं गृहराज्य मंत्री शंभूराजे देसाई ने कहा कि आरोपी के बारे में जानकारी हासिल करना यह कानून का हिस्सा है। मंगलवार को नारायण राणे ने जो कहा वह सबने सुना। सभी को छानबीन के दौरान पुलिस को सहयोग करना चाहिए। 

पार्टी राणे के साथः देवेंद्र फडणवीस

जबकि भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री को इस तरह का नोटिस जारी करने की आलोचना की है। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पार्टी राणे के साथ है। उन्होंने कहा कि सिंधुदुर्ग में अपराधी खुलेआम घुम रहे हैं। पुलिस के पास उनको पकड़ने के लिए समय नहीं है पर राणे के घर जाकर नोटिस चपकाने के लिए वक्त हैं। पार्टी मजबूती के साथ राणे के साथ खड़ी रहेगी।   

क्या है मामला

दरअसल सिंधुदुर्ग जिला बैंक का चुनाव घोषित किया गया है। कभी नारायण राणे के करीबी रहे सतीश सावंत इन चुनावों में नितेश राणे के खिलाफ मैदान में हैं। सावंत के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संतोष परब देख रहे हैं। बीते 18 दिसंबर को परब पर चार लोगों ने हमला कर दिया था जिसमें वे बुरी तरह जख्मी हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का दावा है कि नितेश के इशारे पर ही परब पर हमला हुआ। मामले में पुलिस नितेश की तलाश कर रही है।  


जमानत अर्जी पर जारी रहेगी सुनवाई

नितेश राणे में मामले में जमानत के लिए अर्जी दी थी जिस पर बुधवार को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी। यह सुनवाई गुरूवार को भी जारी रहेगी। मंगलवार को सरकारी ने नितेश को जमानत का विरोध करते हुए कहा कि नितेश जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। नितेश के वकील ने दावा किया कि राजनीतिक दबाव के चलते यह कार्रवाई हो रही है।   


 

Created On :   29 Dec 2021 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story