हाइटेक नवनिर्मित पुलिस सहायता केन्द्र का पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने किया शुभारंभ

Police Assistance Center was inaugurated by Superintendent of Police Siddharth Bahuguna
हाइटेक नवनिर्मित पुलिस सहायता केन्द्र का पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने किया शुभारंभ
निः शुल्क स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन हाइटेक नवनिर्मित पुलिस सहायता केन्द्र का पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने किया शुभारंभ

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माण्डवा बस्ती में नवनिर्मित हाइटेक पुलिस सहायता केंन्द्र का आज दिनांक 5-8-2022 को दोपहर 12-30 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा शुभारंभ किया गया। 

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खांडेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठैार, उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार, नगर पुलिस अधीक्षक केातवाली श्री प्रभात शुक्ला एवं थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल, तथा क्षेत्रिय जनप्रतिनिधी एवं छात्र छात्रायें तथा  बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि अपराध नियंत्रण की दृष्टि से यह पुलिस सहायता केन्द्र काफी महत्वपूर्ण होगा। उक्त नवनिर्मित हाइटेक पुलिस सहायता केन्द्र में सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये है। स्थानीय जनों द्वारा क्षेत्र में और सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जाने हेतु कहा गया जिस पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा थाना प्रभारी गोरखपुर को क्षेत्र मे और सीसीटीव्ही कैमरे जन सहयोग से लगवाये जाने हेतु आदेशित किया गया है।

पुलिस सहायता केन्द्र के उद्द्याटन के पश्चात कक्षा पॉचवीं से कक्षा 11वी तक अच्छे अंक से उर्त्तीण होने वाले छात्र/छात्रायें 1-कु. अम्बिका यादव, कक्षा पॉचवीं-95 प्रतिशत, 2-कनक सोनकर कक्षा आठवीं-94 प्रतिशत, 3-कु. रक्षा कोरी कक्षा नवमीं-83 प्रतिशत, 4-कु. शालिनी केवट कक्षा सातवीं-75 प्रतिशत, 5-कु. अनुष्का वर्मा कक्षा सातवीं 74 प्रतिशत , 6-मोहित धुर्वे कक्षा ग्वाहरवी -74 प्रतिशत, 7-कु. आयुषी द्विवेदी कक्षा नवमीं-‘70 प्रतिशत, 8-कु. तनु केवट कक्षा नवमीं 67 प्रतिशत, 9-कु. साहिबा बानो कक्षा सातवीं-65 प्रतिशत, 10-कु रविना बैरागी कक्षा नवमीं-63 प्रतिशत, 11-कु. नैनसी सोनकर कक्षा सातवीं-62 प्रतिशत, 12-कु. परी रैकवार कक्षा आठवी-61 प्रतिशत, 13-कु. सुहानी यादव कक्षा आठवीं-61 प्रतिशत, 14-कु. अंजली बैरागी कक्षा नवमीं -61 प्रतिशत 15-कु. प्रतिभा वर्मा-कक्षा ग्यारहवीं-60 प्रतिशत  को स्कूल बैग, कम्पास बॉक्स, बॉटल, टिफिन देकर सम्मानित किया गया।

इसके साथ ही  गोरखपुर थाना क्षेत्र के मांडवा बस्ती वासियों स्वास्थ्य परीक्षण हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन  आदिशंकर हॉस्पिटल के सौजन्य से आयोजित किया गया।उक्त शिविर के आयोजन में आदिशंकर हॉस्पिटल डायरैक्टर श्री रितुराज असाटी, डॉ. अदिती परिहार, डॉ. नारायण पटेल, डॉ.शुभम तथा हॉस्पिटल स्टाफ ज्याति झारिया, खुशबू, कविता, नितिन, एल.पी. मिश्रा, दीपक, शुभम, राज, विनोद कुमार चौरसिया का सराहनीय योगदान रहा।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आदिशंकर हॉस्पिटल  की टीम का धन्यवाद  किया गया तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर एवं थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल को इस सराहनीय कार्य के लिये बधाई दी।
 

Created On :   5 Aug 2022 10:18 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story