- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ऑटो ड्राइवरों से ईयरफोन छीनकर जला...
ऑटो ड्राइवरों से ईयरफोन छीनकर जला देती है पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोगों से मिल रही लगातार शिकायतों के बाद मुंबई से सटे मीरा भायंदर इलाके में पुलिस ने ईयरफोन कान में लगाकर ऑटो चलाने वालों के खिलाफ अभियान शुरु कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस कान में हेडफोन लगाकर बैठे ऑटो ड्राइवरों से इसे छीन लेती है और जला देती है। पुलिस ऑटोरिक्शा चालकों से ढाई सौ से ज्यादा ईयरफोन छीनकर जला चुकी है। दरअसल पुलिस को लगातार यात्रियों से शिकायत मिल रही थी कि काम में हेडफोन लगाकर गाना सुन रहे या किसी से बात कर रहे ऑटोरिक्शा ड्राइवर उन्हें गलत गंतव्य तक ले जाते हैं। यही नहीं बाद में इस बात पर ध्यान दिलाने पर ऑटो ड्राइवर इसके लिए यात्रियों को जिम्मेदार ठहराते हैं जिससे विवाद शुरू हो जाता है। कई शिकायतों के बाद ट्रैफिक पुलिस ने ईयरफोन का इस्तेमाल करने वाले ऑटो ड्राइवरों के खिलाफ अभियान शुरू किया। मीरा भायंदर यातायात विभाग के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल पवार के मुताबिक मुंबई और आसपास के इलाकों में ईयरफोन लगाकर ऑटो चलाने वाले ड्राइवरों के खिलाफ यह पहला अभियान है।
यात्रियों की शिकायत के बाद मीरा-भायंदर में शुरू की कार्रवाई
यात्रियों से लगातार इस बात की शिकायत आ रही थी कि काम में ईयरफोन लगाकर गाना सुन रहे ऑटो ड्राइवर उन्हें गलत जगह पर ले जाते हैं, कई बार गंतव्य तक पहुंचने के बावजूद अपनी धुन में मगन तक तक ऑटो चलाते रहते थे जब तक जोर से बोलकर उन्हें रोका न जाए या छूकर उनका ध्यान न खींचा जाए। दूर तक ले जाने के बाद ऑटो ड्राइवर यात्रियों से अतिरिक्त किराए की भी मांग करते हैं जिसके चलते अक्सर यात्रियों और ड्राइवरों के बीच विवाद होते रहते हैं। इसी के चलते पुलिस ने अभियान शुरू किया। ऑटो ड्राइवरों से छीनने के बाद पुलिस सबक सिखाने के लिए ईयरफोन उनके सामने ही जला देती है। यह कार्रवाई अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी।
Created On :   23 Feb 2020 7:32 PM IST