- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डेढ़ लाख की लूट की खबर पर पुलिस के...
डेढ़ लाख की लूट की खबर पर पुलिस के हाथ-पाँव फूले - कुछ ही देर में आरोपियों के पकड़े जाने पर मामला फर्जी निकला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ग्वारीघाट थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा हाईटस के पास दिन-दहाड़े एक आटो चालक से मारपीट कर डेढ़ लाख रुपये लूटे जाने की खबर सुनकर पुलिस के हाथ-पाँव फूल गए। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपियों को दबोच कर पूछताछ की तो लूट का मामला फर्जी निकला, तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की साँस ली। जाँच उपरांत पुलिस ने आटो चालक से मारपीट की जाने का मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में टीआई विजय परस्ते ने बताया कि शाम को एक घायल आटो चालक थाने पहुँचा। उसने अपना नाम शंकर लाल चौधरी निवासी बादशाह हलवाई मंदिर के पास बताते हुए कहा कि वह आटो लेकर जा रहा था। कृष्णा हाईटस के पास तीन लोगों उसका पीछा कर रहे थे। शक होने पर उसने ऑटो रोककर युवकों से पूछा की वे उसका पीछा क्यों कर रहे है। तीनों को उसने समझाया लेकिन वे नहीं माने और उसका ऑटो रोककर मारपीट करते हुए उसके पास से 1 लाख 51 हजार 132 रुपये लूट लिए हैं। आटो चालक की बात सुनकर पुलिस टीम सक्रिय हुई और घटना स्थल के आसपास जांच करते हुए कुछ ही देर में तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों से सघन पूछताछ की जाने पर लूट की खबर फर्जी निकली। वहीं आटो चालक भी सख्ते में आ गया और बताया कि तीनों ने उसका पीछा करते हुए रोका और मारपीट कर घायल कर दिया इसलिए तीनों को झूठा फँसाने के लिए उसने अपने साथ लूट होने की कहानी पुलिस को बताई थी।
Created On :   21 Dec 2020 2:58 PM IST