- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन पड़ेगा...
कर्फ्यू के नियमों का उल्लंघन पड़ेगा भारी, पुलिस कर सकती है लाठी का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश में लागू संचारबंदी (कर्फ्यू) के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए ‘ब्रेक द चेन’ परिकल्पना के तहत जारी पाबंदियों को कड़ाई से लागू करने का आदेश सभी जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन को दिया है। राज्य में बुधवार रात 8 बजे से कर्फ्यू लागू हो गया है। यह कर्फ्यू 1 मई तक जारी रहेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री ने कोरोना संकट को लेकर सभी विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, मनपा आयुक्त और पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पाबंदियों को कठोरता से लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले साल प्रशासन ने कोरोना महामारी को रोक कर दिखाया था। लेकिन अब परीक्षा अधिक कठिन और चुनौती पूर्ण है। इसलिए ब्रेक द चेन की पाबंदियों को काफी कड़ाई से लागू किया जाए। इसके लिए जिला प्रशासन अधिक सजग रहे।
भीड़ होने पर सुविधाएं करें बंद
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कर्फ्यू के दौरान जीवनावश्यक और अत्यावश्यक सेवा सुविधाएं बंद नहीं रहेंगी लेकिन इन गतिविधियों के लिए नियमों का उल्लंघन और भीड़ नहीं होनी चाहिए। यदि नियमों का पालन नहीं हो रहा होगा तो इन सुविधाओं को स्थानीय प्रशासन बंद करने का फैसला लें
आर्थिक सहायता वितरण में न मिले शिकायत
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से कमजोर और गरीबों के लिए घोषित आर्थिक सहायता व्यवस्थित रूप से पहुंचाई जानी चाहिए। आर्थिक सहायता पहुंचाने में किसी प्रकार की शिकायतें नहीं मिलनी चाहिए।
जम्बो सुविधा की जांच, फायर ऑडिट करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के मरीजों के लिए तैयार की गई जम्बो सुविधा आगामी मानसून को देखते हुए सुरक्षित है अथवा नहीं इसकी जांच की जाए। सभी अस्पतालों का अग्नि सुरक्षा ऑडिट तत्काल करें। इस काम में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। कोरोना संक्रमण का म्यूटेशन नमूने में पाया गया है। पिछली बार की तुलना में महामारी की गति काफी तेज है। युवा ज्यादा संक्रमित हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूक्ष्म और छोटे कंटेनमेंट जोन की ओर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उनहोंने कहा कि ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का उचित और सही इस्तेमाल होना चाहिए।
विवाह समारोह पर रखें नजर
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के फैलाव के लिए विवाह समारोह जिम्मेदार नजर आए हैं। इसलिए जिला और पुलिस प्रशासन विवाह समारोह में सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करे।
रेमडेसिविर इंजेक्शन का अनावश्यक इस्तेमाल टालें
कोरोना नियंत्रण टास्क फोर्स के डॉक्टर संजय ओक ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन का अनावश्यक इस्तेमाल टाला जाना चाहिए।
पुलिस कर सकती है लाठी का इस्तेमाल
राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय पांडे ने संचार बंदी (कर्फ्यू) के दौरान पुलिस को आम लोगों के खिलाफ अनावश्यक बल प्रयोग से बचने के निर्देश दिए है। हालांकि डीजीपी ने यह भी कहा कि बगैर जरुरत घर से निकलने वालों के खिलाफ पुलिस लाठी का इस्तेमाल भी कर सकती है। उन्होंने कहा कि सभी यूनिटों को कहा गया है कि बिना ठोस वजह लाठी का इस्तेमाल न करें। साथ ही उन्होंने जानबूझकर नियमों का उल्लंघन करने वालों से साथ कड़ाई से पेश आने को कहा है। राज्य में संचारबंदी के मद्देनजर डीजीपी पांडे ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें और पुलिस को लाठी उठाने पर मजबूर न करें। जिन लोगों को बाहर निकलने की छूट हैं वे पहचान पत्र के साथ बाहर निकलें। पांडे ने कहा कि संचारबंदी के बावजूद अगर कोई घर से निकलता है तो कोई खास वजह होगी। इसलिए सभी यूनिटों को निर्देश दिए गए हैं कि बिना वजह लोगों के साथ मारपीट करने और उनके खिलाफ मामले दर्ज करने जैसी कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। पुलिस को तब तक संयम बरतना चाहिए जब तक साफ नहीं हो जाता कि कोई जानबूझकर नियमों का उल्लंघन कर रहा है। बल प्रयोग तभी किया जाना चाहिए जब और कोई रास्ता न बचा हो।
राज्य में तैनात होगी एसआरपीएफ की 22 कंपनियां
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि बिना ठोस वजह के घर से बाहर न निकलें। उन्होंने बताया कि दो शिफ्ट में सभी पुलिसकर्मी सड़कों पर होंगे। इसके अलावा 13280 होमगार्ड और एसआरपीएफ की 22 कंपनियां भी तैनात की गईं हैं। पुलिस कोई पास नहीं जारी करेगी और नियमों का पालन कराने के लिए स्थानीय निकायों से सहयोग करेगी और जुर्माना भी वसूलेगी।
युद्ध जैसे हालात
राज्य सरकार के संचार बंदी के बाद मुंबई पुलिस ने बुधवार को इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया। इसके बाद मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने वीडियो संदेश जारी कर आम लोगों से अपील की कि वे इस बात को समझे कि फिलहाल युद्ध जैसे हालात हैं। कोरोना एक ऐसा दुश्मन है जो किसी के प्रति दया नहीं दिखाता। जिस तरह युद्ध के हालात में हम घर में रहते हैं और जीने के लिए बाहर घूमने के अधिकार को छोड़ देते हैं। फिलहाल युद्ध जैसे ही हालात हैं इसलिए बिना वजह लोगों को घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए।
Created On :   14 April 2021 9:06 PM IST