निर्माणाधीन मकान से पुलिस ने पकड़ा साढ़े 10 लाख का गांजा , आरोपी गिरफ्तार

Police caught 10 and a half lakh hemp from under construction house, accused arrested
निर्माणाधीन मकान से पुलिस ने पकड़ा साढ़े 10 लाख का गांजा , आरोपी गिरफ्तार
निर्माणाधीन मकान से पुलिस ने पकड़ा साढ़े 10 लाख का गांजा , आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्कसतना। बदेरा थाना क्षेत्र के पिपरा बरबंड गांव में छापा मारकर पुलिस ने निर्माणाधीन मकान के अंदर छिपाकर रखा गया साढ़े 10 लाख का गांजा बरामद करते हुए आरोपी को पकड़ लिया,जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी भूपेन्द्रमणि पांडेय को रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि पिपरा बरबंड निवासी रमेश तिवारी पुत्र चंद्रभान तिवारी 58 वर्ष ने काफी मात्रा में गांजा बिक्री के लिए छिपा रखा है। इस सूचना की तस्दीक करते हुए फौरन टीम को लेकर गांव रवाना हो गए। वहां पहुंचकर संदेही के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गई तो वह अपने निर्माणाधीन मकान में बोरियों को छिपाने की कोशिश करते पाया गया। बोरियों की तलाशी लेने पर काफी ज्यादा मात्रा में गांजा बरामद हो गया जिसका कुल बजन 104 किलो और 500 ग्राम निकला। ब्लैक मार्केट में गांजा की कीमत 10 लाख 40 हजार रुपए निकाली गई। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ की खेप समेत थाने लाया गया,जहां उससे सप्लायर और बड़े खरीददारों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 बी और 29 के तहत कायमी की गई है। जांच टीम को उम्मीद हैं कि रमेश के जरिए तस्करी और बिक्री के रैकेट में शामिल और भी चेहरे बेनकाब करने की राह आसान हो सकती है।
 

Created On :   10 Feb 2020 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story