पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा-कार से बरामद की 26 पेटीयां , चालक गिरफ्तार

Police caught 26 cartridges of wine bottel , driver arrested
पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा-कार से बरामद की 26 पेटीयां , चालक गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़ा शराब का जखीरा-कार से बरामद की 26 पेटीयां , चालक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। रंगों के त्यौहार होली में शराब की अवैध बिक्री कर मोटा मुनाफा कमाने की योजना बना रहे माफिया के मंसूबों पर पानी फेरकर नागौद पुलिस ने एक कार से 26 पेटी माल बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि सरगना चकमा देकर भाग निकलने में कामियाब रहा, जिसको दबोचने के लिए तमाम संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर को मुखबिर ने सिंहपुर की तरफ से 4 पहिया वाहन अवैध शराब की बड़ी खेप लाए जाने की सूचना दी थी, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उपनिरीक्षक आरके जायसवाल ने सिंहपुर चौराहे के पास वाहन चेकिंग लगा दी। इस दौरान लगभग 3 बजे सिंहपुर की तरफ से बिना नंबर की इंडिका कार तेजी से आती दिखाई दी, जिसको देखकर पुलिसकर्मी सतर्क हो गए। लेकिन कार चेक पोस्ट से कुछ पहले रूक गई और 2 लोग उतरकर भागने लगे, तब पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर एक व्यक्ति को दबोच लिया जिसकी पहचान संतोष बागरी पुत्र हरछठिया बागरी 32 वर्ष निवासी नागौद के रूप में की गई। उसी ने बाइक पर बैठकर भाग निकले साथी का नाम उजागर किया जो अशोक द्विवेदी उर्फ बुल्लू महाराज था। धरपकड़ के बाद कार की डिग्गी खुलवाई गई जिसमें रखा शराब का जखीरा देखकर पुलिस टीम भी भौचक्की रह गई। गिनती करवाने पर 20 पेटी देशी और 6 पेटी अंग्रेजी शराब हाथ लगी, जिसका बाजार मूल्य 87 हजार रूपए आंका गया। कुल 234 लीटर मदिरा समेत कार जब्त करते हुए  आरोपी संतोष को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
अशोक है तस्करी का सरगना
पूछतांछ में आरोपी ने सिंहपुर शराब दुकान से माल उठाने का खुलासा करते हुए कहा कि अशोक के कहने पर वह अपनी कार लेकर गया था। जिसमें शराब रखकर उसके ठिकाने तक पहुंचाना था, लेकिन इससे पहले ही पकड़ा गया। प्रारंभिक जांच में अशोक द्विवेदी की बड़ी भूमिका सामने आने पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए अशोक को मुख्य आरोपी और संतोष को सहआरोपी बनाया गया। पकड़े गए युवक को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा जबकि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें उसके सभी ठिकानों पर दबिश देने के लिए रवाना कर दी गई हैं। इस कार्यवाही में आरक्षक आकाश द्विवेदी, अम्बिकेश मिश्रा, धु्रव पाल शामिल रहे।

 

Created On :   1 March 2018 2:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story