- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- वारदात गैंग के सदस्य और 5 हजार के...
वारदात गैंग के सदस्य और 5 हजार के इनामी को पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां पुलिस ने वारदात गैंग के सदस्य और पांच हजार के इनामी आरोपी को पकड़ लिया, जिसे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। टीआई डीपी सिंह चौहान ने बताया कि बीते 13 अगस्त को डेढ़ दर्जन बदमाशों ने कोलगवां मोहल्ला निवासी अधिवक्ता शैलेन्द्र यादव के घर पर धावा बोलकर 1 लाख की रंगदारी मांगते हुए जानलेवा हमला किया तो इसी गैंग में कोतवाली क्षेत्र के भरहुतनगर में साहिल सिंह की स्कार्पियो को भी चकनाचूर कर दिया था, जिस पर दोनों थानों में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गैंग लीडर समेत 12 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन आरोपी जयदीप पुत्र विजय बहादुर सिंह 18 वर्ष, निवासी बांधवगढ़ कालोनी फरार चल रहा था। उसकी तलाश में जुटी पुलिस ने अंतत: एक माह की कोशिशों के बाद मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। आरोपी की धरपकड़ के लिए एसपी की तरफ से 5 हजार इनाम घोषित किया गया था।
Created On :   13 Sept 2022 1:02 PM IST