- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Police caught a member of the crime gang and a reward of 5 thousand
सतना: वारदात गैंग के सदस्य और 5 हजार के इनामी को पुलिस ने पकड़ा

डिजिटल डेस्क,सतना। कोलगवां पुलिस ने वारदात गैंग के सदस्य और पांच हजार के इनामी आरोपी को पकड़ लिया, जिसे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। टीआई डीपी सिंह चौहान ने बताया कि बीते 13 अगस्त को डेढ़ दर्जन बदमाशों ने कोलगवां मोहल्ला निवासी अधिवक्ता शैलेन्द्र यादव के घर पर धावा बोलकर 1 लाख की रंगदारी मांगते हुए जानलेवा हमला किया तो इसी गैंग में कोतवाली क्षेत्र के भरहुतनगर में साहिल सिंह की स्कार्पियो को भी चकनाचूर कर दिया था, जिस पर दोनों थानों में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर गैंग लीडर समेत 12 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन आरोपी जयदीप पुत्र विजय बहादुर सिंह 18 वर्ष, निवासी बांधवगढ़ कालोनी फरार चल रहा था। उसकी तलाश में जुटी पुलिस ने अंतत: एक माह की कोशिशों के बाद मुखबिर की सूचना पर सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया। आरोपी की धरपकड़ के लिए एसपी की तरफ से 5 हजार इनाम घोषित किया गया था।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
सतना: सूत्र सेवा: रीवा-सतना के ऑपरेटरों में चले लट्ठ, तीन के सिर फूटे
पन्ना: सतना के अमकुई से शुरू हुई तिरंगा यात्रा का भिलसाय में हुआ समापन
सतना: सतना की बेटी ने जार्जिया में आयोजित वूशू स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया
सतना: अमानक पाए गए गुजरात से सतना भेजे गए २ लाख राष्ट्रीय ध्वज
सतना: बूस्टर डोज लगाने में सतना प्रदेश में तीसरे स्थान पर, एक दिन में 75 हजार टीके लगे