सुलभ कॉम्पलेक्स का चौकीदार था, नाइजीरियन हैकर गिरोह का सदस्य: 42 लाख रुपए ऑनलाइन ठगे

police caught a toilet guard, who was accused of fraud case
सुलभ कॉम्पलेक्स का चौकीदार था, नाइजीरियन हैकर गिरोह का सदस्य: 42 लाख रुपए ऑनलाइन ठगे
सुलभ कॉम्पलेक्स का चौकीदार था, नाइजीरियन हैकर गिरोह का सदस्य: 42 लाख रुपए ऑनलाइन ठगे

डिजिटल डेस्क जबलपुर। नाइजीरियन हैकर गिरोह के नौवें आरोपी को साइबर पुलिस ने जबलपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी सुलभ कॉम्पलेक्स का चौकीदार है। मंडीद्वीप प्रोम्प्ट इंजीनियर्स कंपनी में 42 लाख की ठगी में शामिल था। आरोपी जॉनी ब्राउन ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर प्रोम्प्ट कंपनी के मालिक के नाम की डुप्लीकेट सिम बीएसएनएल से इश्यू कराई थी। गौर नदी मंडला रोड निवासी जॉनी ब्राउन (68) ने नाइजीरियन समेत अब तक गिरफ्तार आठ आरोपियों के साथ मिलकर 16 सितंबर को मंडीद्वीप प्रोम्प्ट कंपनी के मालिक आनंद जैन की फर्म के खाते से 42 लाख रुपए ऑनलाइन ठगे थे। इस मामले में साइबर पुलिस ने दिल्ली से तीन नाइजीरियन आरोपी समेत भोपाल व अन्य स्थानों से 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। नाइजीरिया से संचालित इस गिरोह के लिए दलाली करने वाला जॉनी ब्राउन गौर नदी मंडला रोड जबलपुर का निवासी है। वो जबलपुर के ही एक सुलभ कॉम्पलेक्स की देखभाल करता था। 16 सितंबर को जॉनी ब्राउन ने ही न्यू मार्केट स्थित बीएसएनएल के दफ्तर से फर्जी दस्तावेज लगाकर आनंद जैन के नाम की डुप्लीकेट सिम इश्यू कराई थी। वारदात के बाद से वह अपने सहयोगी राजेन्द्र सतनामी के बड़े भाई के घर छिपकर रह रहा था। साइबर पुलिस ने जॉनी ब्राउन को गिरफ्तार कर लिया है।
पनाह दिलाने वाला ही लाया था भोपाल- गिरफ्तार आरोपी जॉनी ब्राउन ने बताया कि राजेन्द्र सतनामी ही उसे अपने साथ भोपाल लेकर आया था। राजेन्द्र ही फर्जी दस्तावेजों में खुद की तस्वीर लगाकर आनंद जैन (कंपनी का मालिक) बना था। हालांकि पुलिस अब तक राजेन्द्र को गिरफ्तार नहीं कर सकी।
स्टेशन के वाहन स्टैण्ड में खड़ी करते थे चोरी की बाइक- गोरखपुर पुलिस ने दो ऐसे वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी की बाइक स्टेशन के वाहन स्टैण्ड में खड़ी कर दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों से चोरी की दो बाइकें जब्त की हैं।थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ठक्करग्राम निवासी मुमताज अपने साथी के साथ चोरी की बाइक बेचने के फिराक खड़ा है। पुलिस ने घेराबंदी कर मुमताज और उसके साथी बाबा उर्फ मोहम्मद शरीफ को पकड़ा। पुलिस ने जब बाइक के कागजात मांगे तो वे कागजात पेश नहीं कर पाए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गोरखपुर क्षेत्र से बाइक चोरी की है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने एक बाइक गढ़ा क्षेत्र से चोरी की थी, जिसे उन्होंने मदन महल स्टेशन के वाहन स्टैण्ड में खड़ा करना बताया। उनकी निशानदेही में एक बाइक वाहन स्टैण्ड से जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

 

Created On :   23 Oct 2017 1:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story