पुलिस ने पकड़ी गांजा की खेती, 18 लाख के 639 हरे पौधों के साथ 3 गिरफ्तार

Police caught cultivation of ganja, 3 arrested with 639 green plants worth 18 lakhs
पुलिस ने पकड़ी गांजा की खेती, 18 लाख के 639 हरे पौधों के साथ 3 गिरफ्तार
सतना पुलिस ने पकड़ी गांजा की खेती, 18 लाख के 639 हरे पौधों के साथ 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,सतना। जसो पुलिस ने टटिया-झिर गांव में छापा मारकर गांजा की खेती का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को पकड़ लिया, जिनके कब्जे से 18 लाख के 639 हरे पौधे जब्त किए गए हैं। टीआई वर्षा सोनकर ने बताया कि टटिया-झिर में गांजा की खेती करने की सूचना प्राप्त होने पर गुरूवार सुबह पुलिस टीम के साथ दबिश देकर सर्चिंग की गई तो जंगल के पास रहने वाले लक्ष्मी उर्फ बच्चू कोल पुत्र मुन्नी कोल 45 वर्ष, की बगिया में सब्जी की क्यारियों के बीच लगे गांजा के 170 हरे पेड़ लहलहाते मिले, जिनको उखड़वाकर तौल कराई गई तो कुल वजन 50 किलोग्राम निकला। वहीं लक्ष्मी के घर से कुछ दूर पर रहने वाले अमरजीत पुत्र कल्याण कोल 23 वर्ष और सुनील पुत्र धरमी कोल 25 वर्ष, के एक एकड़ खेत में गांजा की खेती पकड़ में आ गई, मौके पर 469 छोटे-बड़े पेड़ लगे पाए गए, जिनका वजन लगभग डेढ़ क्विंटल था। दोनों जगह से जब्त गांजा की कीमत लगभग लगभग 18 लाख रुपए निकाली गई।

दर्ज किया एनडीपीएस एक्ट का अपराध

पुलिस ने गांजा के पेड़ों की जब्ती के साथ आरोपी लक्ष्मी कोल, अमरजीत कोल और सुनील कोल को गिरफ्तार कर लिया। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर नशे की खेती में उनके सहयोगियों और खरीददारों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। तीनों को शुक्रवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा। पिछले कुछ सालों में पकड़ी गई गांजा की यह सबसे बड़ी खेती है।
 

Created On :   17 Nov 2022 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story