- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- चित्रकूट में पुलिस ने पकड़ी गांजा...
चित्रकूट में पुलिस ने पकड़ी गांजा की खेती - दो आरोपियों से साढ़े 17 लाख के 271 हरे पेड़ किए जब्त

डिजिटल डेस्क सतना। नशे के खिलाफ अभियान के दौरान नयागांव पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापा मारकर गांजा की खेती का पर्दाफाश कर साढ़े 17 लाख के 271 हरे पेड़ जब्त कर लिए जिनका वजन 248 किलो ग्राम था,मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को बुधवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली की हरदुआ निवासी कमलेश पटेल पुत्र बुआराम 58 वर्ष और खरहा निवासी कल्लू त्रिपाठी उर्फ सनत पुत्र रामसुख त्रिपाठी ने अपने-अपने खेतों में बड़े पैमाने पर गांजा के पौधे लगा रखे हैं। लिहाजा एक टीम ने पहले हरदुआ में छापा मारकर घर की बगिया के अंदर लगे गांजा के 40 हरे पेड़ जब्त कर लिए, जिनका वजन 109 किलो और 500 ग्राम था। हरे गांजा की कीमत 7 लाख 70 हजार रुपए निकाली गई, मौके से आरोपी कमलेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस के दस्ते ने खरहा पहुंचकर कल्लू की बगिया में तलाशी ली तो वहां 231 हरे पेड़ लहराते मिले, जिनका वजन 138 किलो और 500 ग्राम एवं कीमत 9 लाख 80 हजार रुपए निकली, लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आया। दोनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत कायमी की गई है।
ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में मझगवां थाना प्रभारी ओपी सिंह, धारकुंडी थाना प्रभारी विक्रम पाठक, नयागांव के एसआई राजेन्द्र सिंह कुशवाहा, एएसआई बीएस तोमर, एसबी वर्मा, चक्रधर प्रजापति, आरक्षक गणेश विश्वकर्मा, श्यामलाल, मुन्ना सिंह, रघुवीर सिंह, ईष्टदेव दीक्षित, अमित यादव, अनुज सिंह, रण विजय सिंह, शिवकुमार यादव, अमित मिश्रा, राजेश यादव, रविकांत यादव, एसएएफ के आरक्षक रुपकिशोर शर्मा,घनश्याम कुशवाहा, रामजी लाल और कुणाल माहुने शामिल थे।
Created On :   30 July 2020 7:17 PM IST