पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब से लोड़ स्कार्पियो , चालक गिरफ्तार

Police caught trafficking in illegal liquor, driver arrested
पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब से लोड़ स्कार्पियो , चालक गिरफ्तार
पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब से लोड़ स्कार्पियो , चालक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन पुलिस ने तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए 97 हजार से अधिक की अवैध शराब से लोड़ स्कार्पियो जब्त कर एक आरोपी को पकड़ लिया है, जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की गैर जमानती धारा अपराध दर्ज किया गया है। टीआई मनोज सोनी को बुधवार रात को तकरीबन 10 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की स्कार्पियो क्रमांक एमपी 19सीबी- 0473 से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप सीधी से अमरपाटन की तरफ लाई जा रही है। लिहाजा टीम के साथ बरतोना मोड़ पर घेराबंदी कर ली, इसी दौरान खरमसेड़ा की तरफ से तेज रफ्तार से स्कार्पियो आई, जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 15 पेटी अंग्रेजी शराब (135 लीटर) लोड़ मिली, जिसकी कीमत 97 हजार 500 रुपए थी।
दर्ज किया गया अपराध---
तब चालक शिशिर द्विवेदी पुत्र उग्रसेन द्विवेदी 28 वर्ष निवासी न्यू रामनगर से शराब परिवहन के कागज मांगे गए, मगर वह पेश नहीं कर पाया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपी ने अवैध रूप से मदिरा लाने का जुर्म स्वीकार कर लिया, जिस पर उसे गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी के कब्जे से मदिरा के साथ ही 9 लाख की गाड़ी भी जब्त की गई। आरोपी को गुरूवार सुबह कोर्ट में पेश किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई प्रीतम सिंह, आरक्षक रामकरण प्रजापति, नीरज पांडेय और धर्मेन्द्र पाठक ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   26 March 2021 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story