- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुलिस को चोरों की चुनौती - 24 घंटे...
पुलिस को चोरों की चुनौती - 24 घंटे में 4 क्षेत्रों में लाखों का माल साफ किया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। पिछले 24 घंटे के दौरान शहर के 4 विभिन्न क्षेत्रों कोतवाली, गोरखपुर, गोसलपुर और भेड़ाघाट में चोरों की टोलियों ने इस कदर वारदातों को अंजाम देकर लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिए कि लोगों में दहशत फैल गई। जानकारी के अनुसार गोरखपुर थाने में रितु पटेल ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह दोपहर में घर पर ताला लगाकर अपनी बेटी के घर गई थी, जब लौटी तो ताला टूटा हुआ था। चोरों ने आलमारी तोड़कर सोने के कंगन, झुमकी, मंगलसूत्र, लॉकेट, सोने के सिक्के और चाँदी की करधनी चोरी कर लिए। इसी प्रकार कोतवाली, गोसलपुर और भेड़ाघाट में भी रात के अँधेरे का फायदा उठकार चोरों ने दरवाजे तोड़कर लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पार कर दी।
बड़ी खेरमाई मंदिर का ताला टूटा, लाखों के जेवर गायब
गोसलपुर स्थित बड़ी खेरमाई मंदिर में आधी रात को चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर देवी जी का मुकुट, हार समेत अन्य जेवरात पार कर दिए। जानकारी के अनुसार सुबह जब मंदिर के पुजारी ने ताला टूटा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने हल्ला मचाया तो क्षेत्रीय नागरिक वहाँ एकत्रित हो गए, जब उन्होंने मंदिर के अंदर जाकर देखा तो पूजन सामग्री अस्त-व्यस्त पड़ी हुई थी और देवी जी के जेवरात गायब थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जाँच-पड़ताल की गई। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक कर रही है, जिससे बीती रात मंिदर में हुई वारदात के बारे में कुछ सबूत हाथ लगने की उम्मीद है।
विवाह समारोह में गए किसान के घर चोरों ने धावा बोला
भेड़ाघाट गडऱ पिपरिया निवासी निरंजन तिवारी के घर पर चोरों ने उस समय धावा बोल कर लाखों के जेवरात व अन्य सामग्री लेकर फरार हो गए जब वे एक विवाह समारोह में शामिल होने भेड़ाघाट गए हुए थे। पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए पीडि़त किसान निरंजन ने बताया कि विवाह समारोह से जब वे सुबह लौटे तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है, भीतर जाने पर उन्होंने देखा कि आलमारी का ताला तोड़कर चोर एक लाख रुपए नकद, सोने और चाँदी के जेवरात लेकर फरार हो चुके थे। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   15 Feb 2020 2:21 PM IST