- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शातिर नकबजनों पर पुलिस का शिकंजा,...
शातिर नकबजनों पर पुलिस का शिकंजा, साढ़े 8 लाख के जेवर बरामद
डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल पुलिस ने दो शातिर नकबजनों पर िशकंजा कसते हुए क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी का खुलासा किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े सगड़ा निवासी शकील खान और 17 वर्षीय किशोर है, जिनके कब्जे से चोरी किए गए करीब साढ़े 8 लाख कीमती जेवरात जब्त किए गए हैं। माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे ने बताया िक स्टार िसटी िनवासी मंदसौर में िजला पंचायत की परियोजना अधिकारी डॉ. प्रतिभा पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी िक 4 मई को वे बीएड की परीक्षा देने बच्चों के साथ सतना गई थीं। 20 मई की सुबह उनके पड़ोसी ने सूचना दी िक घर के ताले टूटे हुए हैं, िजसके बाद वे शहर लौटीं और चैक किया तो आलमारी से 8 लाख 60 हजार रुपए कीमती सोने-चाँदी के जेवर गायब थे।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
टीआई पांडे के अनुसार रिपोर्ट दर्ज करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम के साथ घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए, जिसमें कमर में पट्टा बाँधे हुए एक युवक व किशोर नजर आए। दोनों दो िदन के लगातार फुटेज में िदख रहे थे। पट्टा बाँधने वाले युवक की पहचान खजरी िखरिया बायपास िस्थत ग्राम पनगुड़ी िनवासी शकील खान के रूप में हुई। जिसके बाद पुलिस टीम ने शकील को दबोचा और उसकी िनशानदेही पर 17 वर्षीय किशोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने डॉ. प्रतिभा पटेल के घर में चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने शकील व किशोर के कब्जे से चोरी के जेवरात जब्त कर उन्हें िरमांड पर लेकर अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है।
Created On :   25 May 2022 11:00 PM IST