- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- अपने ही आरक्षक को नहीं पहचान पाई...
अपने ही आरक्षक को नहीं पहचान पाई पुलिस, लावारिस मान कर किया दफन

डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना अंतर्गत उदय नगर 15 पुलिया के पास 4 मार्च को मिले आरक्षक नरेश इनवाती के शव को पुलिस पहचान नहीं पाई। मृतक को लावारिस मानते हुए पुलिस ने शव को तिलवाराघाट में दफना दिया। मंगलवार को परिजनों ने घड़ी, कपड़े और जूते देखकर मृतक की पहचान की, इसके बाद एसडीएम की मौजूदगी में शव को कब्र से निकाला गया। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार कराया गया। आरक्षक की मौत की जांच के लिए सीएसपी रांझी अखिल वर्मा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक नरेश इनवाती ललित कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। उसकी पत्नी और बच्चे छिंदवाड़ा में रहते थे। आरक्षक के भाई सुरेश इनवाती ने 28 फरवरी को बेलबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई 24 फरवरी की शाम 4 बजे बाइक से निकला था। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा।
4 मार्च को 15 पुलिया में मिली लाश - रांझी थाना अंतर्गत उदय नगर 15 पुलिया के पास 4 मार्च को पुलिस को एक लाश मिली। लाश बुरी तरह से गल चुकी थी, उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था। पुलिस ने शिनाख्तगी का प्रयास किया, लेकिन लाश की पहचान नहीं हो पाई। पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने लावारिसी में लाश दफना दी।
घड़ी और कपड़े से हुई पहचान
परिजनों को जब सूचना मिली कि रांझी में एक लाश मिली है तो परिजन रांझी थाने पहुंचे। परिजनों ने मृतक की घड़ी, कपड़े और जूते से उसकी पहचान की। एसडीएम को आवेदन देकर लाश को कब्र से निकाला गया। कब्र से निकालने के बाद तिलवारा में अंतिम संस्कार किया गया।
गायब है मोबाइल और बाइक - पुलिस को अभी तक आरक्षक का मोबाइल और बाइक नहीं मिली है। आरक्षक का पर्स और आईडी भी गायब है।
कंचनपुर में मिली आखिरी लोकेशन - पुलिस जांच में आरक्षक की आखिरी लोकेशन कंचनपुर में मिली है। पुलिस उन लोगों से भी पूछताछ करेगी, जिनसे आरक्षक का मोबाइल बंद होने के पहले बातचीत हुई थी।
15 पुलिया कैसे पहुंचा आरक्षक - यह अभी तक रहस्य बना हुआ है कि आरक्षक नरेश इनवाती उदय नगर 15 पुलिया कैसे पहुंचा। परिजनों का कहना है कि नरेश मूलत: छिंदवाड़ा का रहने वाला था। वह शहर के गोरखपुर और गोराबाजार थाने में पदस्थ था।
शरीर में चोट नहीं, डूबने से मौत - सीएसपी अखिल वर्मा ने बताया कि आरक्षक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिल गई है। पोस्टमार्टम में आरक्षक के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि डूबने की वजह से आरक्षक की मौत हुई है। िबसरा को भी जांच के लिए भेजा जा रहा है। इस मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है।
23 दिसंबर से था गैर हाजिर 7 आरआई दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि आरक्षक नरेश इनवाती 23 दिसंबर से ड्यूटी से गैर हाजिर था। उसने गैर हाजिरी के संबंध में कोई आवेदन भी नहीं दिया था। आरक्षक नरेश वर्ष 2010 में पुलिस में भर्ती हुआ था। पिछले चार महीने से वह पुलिस लाइन में था।
Created On :   7 March 2018 1:46 PM IST