दो सौ लीटर डीजल पी गयी पुलिस -डीजल बेचने वाले को छोड़ वारंटी को बनाया गया शिकार 

Police drunken two hundred liters of diesel - Warrant made except seller of diesel
दो सौ लीटर डीजल पी गयी पुलिस -डीजल बेचने वाले को छोड़ वारंटी को बनाया गया शिकार 
दो सौ लीटर डीजल पी गयी पुलिस -डीजल बेचने वाले को छोड़ वारंटी को बनाया गया शिकार 

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। यादव कॉलोनी पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित उजार पुरवा के पास पुलिस ने एक गुमटी में बेचने के लिए रखा गया करीब 3 सौ लीटर डीजल पकड़ा और जब्ती सिर्फ 75 लीटर की बनाई। जानकारों का कहना है पकड़े गये डीजल में से दो सौ लीटर डीजल क्या पुलिस पी गयी। वहीं  डीजल बेचने वाले आरोपी को बचाते हुए एक फरार वारंटी को पकड़कर उसके मत्थे पूरा अपराध लाद दिया गया है।  
गुमटी में छिपाकर रखा गया डीजल
  ज्ञात हो कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार को उजार पुरवा क्षेत्र में छापा मारा था और वहाँ पर एक मकान के सामने गुमटी में छिपाकर रखा गया डीजल जब्त किया था। जब्ती के संंबंध में पुलिस का कहना था कि गुमटी से 75 लीटर डीजल जब्त किया गया था और कुंडल चौधरी को आरोपी बनाया गया है। वहीं क्षेत्र में इस बात की चर्चा है कि छापे के दौरान करीब 3 सौ लीटर डीजल पकड़ा गया था। यह डीजल किसी दीपक का था जिसे पुलिस ने दबाव या फिर अन्य कारणों से छोड़ दिया था। इसी दौरान पुलिस ने एक फरार वारंटी कुंडल चौधरी उम्र 25 वर्ष को पकड़ा और उसके पास से डीजल बरामद होना बताया था। मामले के तूल पकडऩे पर अब अधिकारी अपना दामन बचाने में जुटे हुए हैं।  
कहाँ से आ रहा है डीजल 
जानकारों के अनुसार यह डीजल ननि के वाहनों से चोरी कर यहाँ जमा किया जाता है और फिर उसे बाजार से कम कीमतों पर बेचा जाता है। यह कारोबार लंबे समय से चल रहा है लेकिन पुलिस ने डीजल कहाँ से आ रहा है, इसकी जाँच करना उचित नहीं समझा और खानापूर्ति के लिए मामला दर्ज कर लिया है। 
शिकायत मिलने पर जाँच होगी
इनका कहना है
उजार पुरवा क्षेत्र से पुलिस द्वारा डीजल पकड़े जाने के मामले में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत  मिलने पर जाँच कराई जाएगी। 
दीपक मिश्रा, सीएसपी कोतवाली 
 

Created On :   15 Nov 2019 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story