- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महिलाओं को ऊर्जावान बनाने कार्य...
महिलाओं को ऊर्जावान बनाने कार्य करेगी पुलिस की उर्जा हैल्प डैस्क
डिजिटल डेस्क जबलपुर । आज पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा थाना बरेला में उर्जा हैल्प डैस्क् का शुभारंभ किया गया । पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) ने कहा कि थानों में उर्जा डैस्क संचालित करने का मुख्य उद्देश्य सही मायनें में महिलाओं को उर्जावान बनाना है, ताकि वे अपनी बात निर्भिक होकर कह सकें। च्च्उर्जा हैल्प डैस्क ज्ज् मध्य प्रदेश पुलिस की एक महत्वांकाछी योजना है, तथा थानें में संचालित एैसी ईकाई है जो पुलिस के सम्पर्क में आने वाली जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिये विशेष तरीके से उपयुक्त हो।
पीडि़त महिला की संवेदनशीलता के साथ सुनवाई होगी
उर्जा हैल्प डेस्क को थानों में संचालित करने का उद्देश्य पीडि़त महिला को संवेदनशीलता के साथ सुनवाई मिले, सुरक्षा का एहसास हो, जरूरत के अनुसार सहायता प्रदान की जा सके, तथा पीडित महिला को उनके अधिकारों एंव उन्हें पाने की प्रक्रियाओं से अवगत कराया जा सके तथा पीडित महिला को उसकी उक्त परिस्थितियों से निकलने के लिये उचित परामर्श दिया जा सके, इसके लिये पुलिस की ईकाईयों के अलावा महिला बाल विकास विभाग, सुरक्षा अधिकारी, विधिक सहायता सेवायें, स्वयं सेवी संस्थायें , सहयोगी ईकाईयॉ हैं, इसके साथ ही आपने बताया कि पीडित महिलाओं को अपराध से सुरक्षा देने के लिये कई कानूनी प्रावधान एवं संस्थायें बनायी गयी हैं, इसके बाद भी पीडित महिलाओं को पूरी तरह से सुरक्षा और रहत नहीं मिल पाती, क्योंकि इन सभी प्रक्रियाओं तक पहुंच पाना एक महिला के लिये अत्यंत कठिन कार्य होता है, इसके अतिरिक्त यदि पीडित महिला पुलिस से मदद लेती है तो उस पर परिवार एवं समाज दबाव डालता है, जिसकी वजह से सहायता प्राप्त करना और अधिक मुशकिल हो जाता है इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुये उर्जा हैल्प डैस्क के माध्यम से महिलाअें की समस्याओं तक पंहुंचने का यह प्रयास है
Created On :   12 Nov 2019 7:36 PM IST