- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रिसॉर्ट हत्याकांड की कड़ी जोडऩे में...
रिसॉर्ट हत्याकांड की कड़ी जोडऩे में जुटी पुलिस
डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा थाना क्षेत्र में घाना स्थित मेखला रिसॉर्ट के कमरे में युवती की हत्या मामले में पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। इस मामले में पुलिस रिसॉर्ट के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खँगाल कर हत्याकांड की कड़ी जोडऩे और आरोपी की पतासाजी करने में जुटी है। जानकारों के अनुसार वारदात के बाद आरोपी चालाकी से रिसॉर्ट से निकला व शहर छोड़कर भाग गया। पुलिस की कई टीमों द्वारा गुजरात, नागपुर व मुबंई में आरोपी की तलाश की जा रही है।
ज्ञात हो कि रविवार को मेखला रिसॉर्ट में गुजरात निवासी अभिजात पाटीदार एक युवती को लेकर पहुँचा था और कमरा नंबर-5 में ठहरा था। उस कमरे से मंगलवार की दोपहर युवती की खून से सनी लाश बरामद की गई थी। युवती की पहचान शिल्पा नामक युवती के रूप में हुई थी। वहीं उसके साथ होटल में ठहरे अभिजात का कुछ सुराग नहीं लग सका था। इस मामले में पुलिस ने रिसॉर्ट के सीसीटीवी फुटेज व आरोपी और मृतका के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर आरोपी तक पहुँचने का प्रयास किया लेकिन अभी कोई ऐसा अहम सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है जिससे आरोपी को पकड़ा जा सके।
रेस्टॉरेंट में खाया था खाना
मामले में रिसॉर्ट कर्मियों से पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि होटल में ठहरे गुजरात निवासी अभिजात पाटीदार नामक आरोपी ने मृतका के साथ रिसॉर्ट के रेस्टॉरेंट में खाना खाया था। उसके बाद युवती रिसॉर्ट से चली गई थी। रात में आरोपी ने कमरे में ही खाना बुलवाया था, वहीं सोमवार की दोपहर उसने रेस्टॉरेंट में पहुँचकर खाना खाया था। इस दौरान कमरे के बाहर की सारी गतिविधियाँ कैमरे में कैद हैं। वहीं कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी से धोखाधड़ी की जाने की वीडियो फुटेज भी तिलवारा पुलिस द्वारा मँगाए गए हैं।
टैक्सी से पहुँचा था रिसॉर्ट
हत्याकांड की जाँच के दौरान पुलिस उस टैक्सी ड्राइवर तक पहुँच गई जिसमें सवार होकर आरोपी रिसॉर्ट पहुँचा था। पुलिस ने टैक्सी चालक से पूछताछ कर आरोपी के बोलचाल व अन्य गतिविधियों के संबंध में पूछताछ की एवं आरोपी कहाँ से टैक्सी में सवार हुआ था, वहाँ और उसके पहले की उसकी मोबाइल लोकेशन क्या थी इसकी जाँच की जा रही है। वहीं युवती के करीबियों से पूछताछ की जा रही है।
Created On :   10 Nov 2022 11:16 PM IST