- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विधानपरिषद में विपक्ष के नेता...
विधानपरिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर के खिलाफ पुलिस ने दायर किया 904 पन्नों का आरोपपत्र
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने फर्जी तरीके से मजदूर श्रेणी से को-आपरेटिव बैंक का चुनाव लड़ने से जुड़े मामले में शुक्रवार को विधानपरिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर के खिलाफ महानगर की बेलार्ड पियर कोर्ट में 904 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया है। पुलिस ने दरेकर के अलावा इस मामले में श्रीकांत कदम व प्रवीण मरगज के खिलाफ भी आरोपपत्र दायर किया है। आरोपपत्र में इस मामले में दरेकर पर लगे आरोपों को लेकर 29 लोगों के बयान को शामिल किया है। इससे पहले बांबे हाईकोर्ट ने इस मामले में दरेकर को पिछले माह अग्रिम जमानत प्रदान की थी। आरोपपत्र दायर किए जाने की पुष्टि करते हुए भाजपा नेता दरेकर के वकील अधिवक्ता अखिलेश चौबे ने बताया कि शुक्रवार को मेरे मुवक्किल(दरेकर) एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन पहुंचे जहां पुलिस ने मेरे मुवक्किल को तकनीकी रुप से गिरफ्तार दिखाते हुए उन्हें 35 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत प्रदान कर दी। उन्होंने कहा कि मेरे मुवक्किल कोर्ट के निर्देश के तहत पुलिस ने जमानत प्रदान की है। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता धनंजय शिंदे ने इस मामले को लेकर खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। शिकायत में शिंदे ने दावा किया था कि दरेकर मजदूर नहीं है फिर भी उन्होंने इस श्रेणी से मुंबई डिस्ट्रीक सेट्रल को-आपरेटिव बैंक का चुनाव लड़ा था।
Created On :   13 May 2022 9:52 PM IST