- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या,...
किशोरी की बलात्कार के बाद हत्या, प्रदर्शन के बाद पुलिस ने दर्ज किया मामला

भास्कर न्यूज जबलपुर । गोरखपुर थाने के हाथीताल के पास रहने वाली 16 साल की किशोरी को नशीली दवा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने तथा यह राज खुल जाने के बाद किशोरी की हत्या करने के आरोप मामले में गोरखपुर पुलिस की हद दर्जे की लापरवाही के चलते लोगों को थाने के सामने शव रखकर रास्ता जाम करना पड़ा। नारेबाजी कर रहे लोगोंं का कहना था कि पुलिस ने 16 साल की किशेारी की हत्या को पहले से खुदकुशी मान लिया, जबकि महिलाओं से संबंधित अपराधों में थाना प्रभारी या सीएसपी को खुद जांच करना चाहिए। दोपहर करीब एक बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन आधा घंटा तक चला। इस प्रदर्शन में वहां से निकलने वाले लोग भी शामिल हो गए तथा उन्होंने भी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर नारेबाजी की। पुलिस ने प्रदर्शन उग्र होता देख आरोपी को जल्द ही पकडऩे का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।
प्रदर्शन करने वाले नेपाली समाज के साथ क्षेत्रीय लोगों का आरोप था कि गोरखपुर पुलिस ने शुरू से ही इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण आरोपी को भागने में सफलता मिल गई। प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि आरोपी दिनेश प्रजापति को फांसी दी जाना चाहिए। किशोरी की मौत की सूचना जब थाने को दी गई तो वहां से कहा गया कि थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराओ। इसके कारण क्षेत्र की महिलाओं को थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करानी पड़ी।
नेपाली मूल की किशोरी की मौत के इस मामले में नेपाली समाज की ओर से एक ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें आरोप लगाया गया है कि किशोरी से बलात्कार के बाद उसका गला घोंटकर हत्या की गई है। उसके बाद भी पुलिस ने इस मामले में प्रताडऩा से खुदकुशी का मामला दर्ज किया है। आरोपी के साथ एक युवक और था और वह बाकायदा वीडियो बना रहा था। उस व्यक्ति का जिक्र भी पुलिस की तफ्तीश में नहीं आया है।
आरोपी पर 10 हजार का इनाम - इधर इस मामले में आरोपी अ_ी उर्फ दिनेश प्रजापति के खिलाफ धारा 376, 306 एवं पास्को एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। ककरैया तलैया निवासी दिनेश प्रजापति की गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया गया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि मोहल्ले वालों की रिपोर्ट पर ही मामला कायम किया गया है। मोहल्ले वालों ने पुलिस को बताया था कि किशोरी की सांसें चल रहीं हैं, लेकिन जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो किशोरी की मौत हो चुकी थी।
Created On :   22 Dec 2017 1:31 PM IST