- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हत्या के बाद खेत में फेंकी ठेकेदार...
हत्या के बाद खेत में फेंकी ठेकेदार की लाश

डिजिटल डेस्क जबलपुर। भेड़ाघाट थाना अंतर्गत ग्राम बिनैकी और बेनीखेड़ा के बीच एक खेत में एक ठेकेदार की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। घटना स्थल देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि ठेकेदार की हत्या करने के बाद लाश खेत में फेंकी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह ग्राम बिनैकी और बेनीखेड़ा के बीच, चने के खेत में एक लाश पड़ी होने की सूचना मिली। लाश एक सप्ताह पुरानी लग रही थी। शव पूरी तरह काला पड़ गया था। मृतक के शरीर पर कीड़े बिलबिला रहे थे। तलाशी में मृतक की जेब से एक मोबाइल, आधार कार्ड और ड्राइविंग लायसेंस मिला, जिससे युवक की पहचान बेनीखेड़ा निवासी 30 वर्षीय नारायण चौधरी के रूप में हुई। मृतक ठेकेदारी करता था। काम के सिलसिले में वह कई-कई दिनों तक घर नहीं आता था। इस बार नारायण 18 दिन से घर नहीं आया था।
कॉल डिटेल की होगी जांच -
पुलिस मामले को संदिग्ध मानते हुए मृतक की कॉल डिटेल रिपोर्ट निकाल रही है। इसके अलावा मृतक के दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जाएगी।
मृतक के गले में कसा था गमछा
- प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक के गले में गमछे का फंदा कसा हुआ था। घटना स्थल के पास एक पेड़ में आधा गमछा बंधा मिला है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट से ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
18 दिन से नहीं गया था घर - प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली की मृतक ठेकेदारी करता था। काम के सिलसिले में वह कई-कई दिनों तक घर नहीं आता था। इस बार नारायण 18 दिन से घर नहीं आया था। होली के त्यौहार पर भी वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने बताया कि नारायण शादीशुदा है। उसके तीन बच्चे हैं।
Created On :   7 March 2018 12:50 PM IST