अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल निलंबित, डेढ़ करोड़ थी सालाना आय

Police head constable posted under Amitabh Bachchans security suspended
अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल निलंबित, डेढ़ करोड़ थी सालाना आय
सेवा शर्तों के उलंघन का आरोप   अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल निलंबित, डेढ़ करोड़ थी सालाना आय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कभी महानायक अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मी को मुंबई पुलिस से निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए हेड कांस्टेबल जितेंद्र शिंदे 2015 से अगस्त 2021 तक अमिताभ बच्चन की सुरक्षा में तैनात थे। इसी बीच सोशल मीडिया के जरिए खुलासा हुआ कि उनकी सालाना आय डेढ़ करोड़ रुपए है। इसके बाद मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने शिंदे को अमिताभ की सुरक्षा से हटाकर डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में भेज दिया था साथ ही मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए थे। 

पायधुनी डिविजन के एसीपी ने दक्षिण क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिलीप सावंत को जो रिपोर्ट सौंपी उससे साफ हुआ कि शिंदे ने सेवा शर्तों का उल्लंघन किया है। दरअसल शिंदे की पत्नी एक सुरक्षा एजेंसी भी चलाती है जो अमिताभ बच्चन समेत कई सेलिब्रिटीज को सुरक्षा मुहैया कराती है। पत्नी की इस कंपनी से शिंदे को हर महीने करीब 12 लाख रुपए मिलते हैं। जबकि नियमों के मुताबिक सरकारी कर्मचारी दूसरी जगह से कमाई नहीं कर सकता। इसके अलावा खुलासा हुआ कि शिंदे ने अथॉरिटी से इजाजत लिए बिना चार बार विदेश यात्राएं कीं और विभाग को जानकारी दिए बिना तीन बार घर खरीदा और बेंचा। नियम यह भी है कि कोई पुलिसकर्मी पांच साल से ज्यादा एक जगह पर तैनात नहीं रह सकता और अमिताभ की सुरक्षा करते शिंदे को पांच साल से ज्यादा समय हो गए थे। इन तथ्यों के आधार पर शिंदे को निलंबित कर दिया गया। बता दें कि अमिताभ बच्चन को सरकार की ओर से एक्स श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है और उनके साथ हर शिफ्ट में दो कांस्टेबल तैनात रहते हैं।     

 

Created On :   16 Feb 2022 3:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story