- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बदमाशों को जेल में डाल रही पुलिस -...
बदमाशों को जेल में डाल रही पुलिस - होली बुकिंग प्रारंभ, पुराने हुड़दंगियों की खोज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। होली पर्व भले ही 10 मार्च को हो, लेकिन अभी से पुराने हुड़दंगियों की खोजशुरू कर दी गई है। उनको पकड़कर जेल भेजा जा रहा है। होली पर पुराने चाकूबाजों के साथ पुराने मामले में वांटेड आरोपियों की भी धरपकड़ तेज हो गई है। इस मामले को लेकर गत दिवस बैठक होने के बाद से तेजी लाई जा रही है। अब तक 50 से अधिक बदमाशों को जेल भेजा जा चुका है।
दो दिन से चल रही कार्रवाई के दौरान उन लोगों की चैकिंग भी शुरू की गई है जो कि शराब पीकर वाहन चलाते हैं। मालवीय चौक पर बाकायदा वाहन चालकों को रोककर ब्रीथ एनालाइजर की मदद से जाँच की गई और उन लोगों को थाने भेजा गया। इस जाँच के कारण कई वाहन चालकों से झगड़े की नौबत भी आ गई। सभी थानों के प्रभारियों को कहा गया है कि जितने भी मारपीट एवं अन्य मामलों में जो फरार अपराधी हैं उनको पकड़ा जाये। इसके कारण भी उन बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही पुराने बदमाशों जिनका रिकॉर्ड है उनको भी पकड़ा जा रहा है, ताकि लोग त्यौहार शांति से मना सकें। जिन लोगों में आपसी रंजिश एवं झगड़े चल रहे हैं उनको भी बाउंड ओवर किये जाने की कार्रवाई जारी की गई है। यह कार्रवाई होली के त्यौहार तक चलेगी।
Created On :   7 March 2020 1:36 PM IST












