अंतरराज्यीय दस्यु सरगना गौरी यादव को घेरने पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज की

Police intensified search in the area to encircle inter-state bandit Gauri Yadav
अंतरराज्यीय दस्यु सरगना गौरी यादव को घेरने पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज की
अंतरराज्यीय दस्यु सरगना गौरी यादव को घेरने पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज की

डिजिटल डेस्क सतना। तराई में सक्रिय एकमात्र अंतरराज्यीय दस्यु सरगना गौरी यादव को घेरने के लिए पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है।  रिजर्व इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश मिश्रा की अगुवाई में नयागांव थाना प्रभारी आरबी त्रिपाठी, मझगवां थाना प्रभारी ओपी सिंह और सूबेदार हृदय सिंह खुशराम ने आधा सैकड़ा जवानों के साथ सती अनसुइया से ददरी, माड़ा डैम, लखनपुर के जंगलों की खाक छानते हुए चरवाहों, ग्रामीणों और वन अमले से संवाद किया। इस दौरान डकैतों के मूवमेंट, रूकने के ठिकानों और मददगारों के बारे में जानकारी जुटाई गई।
डकैत की मां को दी समझाइश
पुलिस पार्टी ने पड़ोसी राज्य के चित्रकूट जिला अंतर्गत बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के बेलहरी गांव जाकर डेढ़ लाख के इनामी डकैत गौरी यादव की मां और परिजनों से मुलाकात की। पुलिस अधिकारियों ने यह समझाने का प्रयास किया कि आत्मसमर्पण करने में ही डकैत की भलाई है, वरना दूसरे डकैतों की तरह किसी भी दिन मुठभेड़ में मार गिराया जा सकता है। गौरतलब है कि गौरी की मां बेलहरी की प्रधान भी है, उसकी जीत में बेटे की दहशत ही सबसे बड़ा हथियार है।

Created On :   8 Feb 2021 6:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story