गोल्डन ऑवर में साइबर ठगी की रकम बचाने में कामयाब हो रही है पुलिस

Police is being successful in saving the amount of cyber fraud in golden hour
गोल्डन ऑवर में साइबर ठगी की रकम बचाने में कामयाब हो रही है पुलिस
सफलता गोल्डन ऑवर में साइबर ठगी की रकम बचाने में कामयाब हो रही है पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई, दुष्यंत मिश्र। साइबर ठगी के मामले में गोल्डन ऑवर में सूचना मिलने के चलते पुलिस कई मामलों में लोगों की ठगी गई रकम बचाने में कामयाब हो रही है। शुरूआत में पुलिस और लोग भी इस बात से अनजान रहते थे कि बैंक फ्रॉड होने के बाद आगे क्या करें। कार्रवाई में देरी का फायदा ठगों को मिलता था और वे ठगी गई रकम निकाल लेते थे। लेकिन अब लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जब लोग तुरंत मामले की शिकायत करते हैं और पुलिस सक्रियता दिखाते हुए पैसे बचा लेती है। इसी तरह के एक मामले में महानगर के अंधेरी इलाके में रहने वाली 49 वर्षीय पूजा शाह ने भीड़भाड़ से बचने के लिए दीपावली के मौके पर ऑनलाइन मिठाई खरीदने का फैसला किया। उन्होने जोमैटो ऐप के जरिए अपने इलाके में मिठाई की दुकान खोजी तो उन्हें तिवारी स्वीट नाम से एक नंबर मिला। उन्होने एक हजार रुपए की मिठाई खरीदी और ऑनलाइन भुगतान करने की कोशिश की लेकिन भुगतान नहीं हुआ। इसके चलते शाह ने दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन कर परेशानी बताई। खुद को तिवारी स्वीट्स का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने शाह से कहा कि भुगतान के लिए वे अपना क्रेडिट कार्ड नंबर और मोबाइल पर आने वाला ओटीपी बताएं। शाह ने ऐसा ही किया लेकिन वे हैरान रह गईं जब उनके कार्ड से 2 लाख 40 हजार 310 रुपए का भुगतान हो गया। ठगी का एहसास होते ही शाह तुरंत ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने भी सक्रियता दिखाई और तुरंत एफआईआर दर्ज कर पेटीएम, फोन पे और फ्लिपकार्ट पेमेट ऐप के नोडल अधिकारियों को सूचना दी। वहां से भी सहयोग मिला और ठगे गए रुपए में से 2 लाख 27 हजार 205 रुपए फ्रीज कर दिए गए और यह रकम पूजा शाह को रिफंड कर दिए गए। ओशिवारा के सीनियर इंस्पेक्टर मनोहर धनावडे ने बताया कि महिला द्वारा ठगी गई रकम इसीलिए बच पाई क्योंकि उसने गोल्डन ऑवर में मामले की सूचना दी थी। 

इनके भी बचे पैसे

घाटकोपर के जितेश माकडिया से खुद को ब्लूडार्ट कंपनी का कर्मचारी बताकर साइबर ठग ने 42500 रुपए का चूना लगा दिया। उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत पंतनगर पुलिस से की जिसके बाद पुलिस ने संबंधित बैंक से संपर्क कर 28200 रुपए फ्रीज करा दिए। बाकी की रकम हासिल करने की भी कोशिश जारी है। नेहा मातोंडकर नाम की महिला के डेबिट कार्ड से 74520 रुपए की ठगी कर ली गई। पुलिस इसमें से भी 29842 बचाने में कामयाब रहे। सोनिया बंभानी नाम की महिला को भी ठगों ने 1 लाख 29 हजार 218 रुपए का चूना लगाया जिसमें से 20 हजार रुपए पुलिस फ्रीज कराने में कामयाब रही। पंत नगर के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविदत्त सावंत ने बताया कि जितनी जल्दी सूचना मिलती है कार्रवाई उतनी ही आसान होती है।     
 

Created On :   27 Oct 2022 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story