युवक की हत्या को हादसा बता रही है पुलिस - पीडि़त परिवार ने आईजी से की निष्पक्ष जाँच की माँग 

Police is calling the young mans murder an accident - demand from IG for a fair investigation
युवक की हत्या को हादसा बता रही है पुलिस - पीडि़त परिवार ने आईजी से की निष्पक्ष जाँच की माँग 
युवक की हत्या को हादसा बता रही है पुलिस - पीडि़त परिवार ने आईजी से की निष्पक्ष जाँच की माँग 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन द्वारा आईजी भगवत सिंह चौहान को एक ज्ञापन सौंपकर बेलखेड़ा में विगत 10 मई को हुई संजय साहू की मौत की निष्पक्ष जाँच की माँग की है। इस दौरान परिजनों का आरोप था कि संजय की हत्या की गई है लेकिन पुलिस इसे हादसा बताकर मामले के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया कि बेलखेड़ा पिपरिया कला निवासी संजय साहू को 10 मई की रात 8 बजे के करीब घर लौटते समय गाँव के ही कुछ बदमाशों ने रोका था और मारपीट कर हत्या कर दी थी। उसके बाद हत्या को हादसा बताने और पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने अपनी बाइक जला दी थी और मृतक संजय साहू की लाश उठाकर सड़क किनारे फेंक दी थी। परिजनों ने घटना स्थल पर मिले साक्ष्य व मृतक को लगी चोटों के आधार पर हत्या किए जाने की आशंका जाहिर कर निष्पक्ष जाँच कराए जाने की माँग की है। इस दौरान समाज के रविकरण साहू, संजय साहू, अनिल गोलानी आदि मौजूद थे।
 

Created On :   18 May 2021 4:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story