- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Police is having the information and secret list of Naxalites
दैनिक भास्कर हिंदी: शहरी नक्सलवाद : पुलिस के पास है गोपनीय लिस्ट और समर्थकों की भी है जानकारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी अनेक वर्षों से अर्बन नक्सलियों की गतिविधियों का केंद्र रही है। समय-समय पर यहां की सक्रिय पुलिस एवं नक्सल विरोधी अभियान ने नक्सलियों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए कई कार्रवाईयों को अंजाम देकर गिरफ्तारियां तथा हथियारों को जब्त करने में कामयाबी हासिल की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने यहां सक्रिय नक्सलियों आैर उनके समर्थकों की एक गोपनीय लिस्ट तैयारी की है। जिसके आधार पर निगरानी की जा रही है।
नागपुर समेत विविध शहरों के विश्वविद्यालय, कॉलेज और कुछ इलाकों में नक्सलियों के थिंक टैंक कहे जाने वाले समर्थकों की हर मामूली गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। दूसरी ओर सरकार द्वारा वर्ष 2005 से चलाए जा रहे कल्याणकारी नक्सल आत्मसमर्पण योजना के चलते जंगलों की खाक छानने वाले खूंखार 625 बंदूकधारी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। पुलिस की इस कामयाबी से नक्सलवाद की रीढ़ टूट चुकी है । नक्सलियों की हिंसक वारदातों में भी काफी कमी देखी जा रही है।
नक्सलबाड़ी से हुआ उगम
नक्सल शब्द का उगम पश्चिम बंगाल के एक छोटे से गांव नक्सलबाड़ी से हुआ है। 1967 में सशस्त्र आंदोलन के माध्यम से वे भूमिगत होकर लड़ने लगे। गुरिल्ला तंत्र का उपयोग कर सरकार व सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना इनका मकसद बन गया। किसान व मजदूरों को पीड़ित बताकर सरकार के खिलाफ बरगलाने और उन्हें इस हिंसक आंदोलन में जोड़ने की कवायद की जाती है। सरकार अब इसे गंभीरता से ले रही है। ऐसे में शहरी नक्सलवाद एक नई चुनौती बनकर सामने आया है। इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश के 16 राज्यों में नक्सलियों की 128 फ्रंटल संस्थाएं कार्यरत हैं।
1980 में गड़चिरोली में दाखिल हुए नक्सली
पश्चिम बंगाल में 1967 के दौरान नक्सलबाड़ी गांव से शुरू हुआ नक्सल आंदोलन महाराष्ट्र के गड़चिरोली जिले में 1980 के दौर में दाखिल हुआ। घने जंगलों एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र के अशिक्षित युवाओं को बरगलाकर आंध्रप्रदेश से आए नक्सलियों ने उन्हें हथियार थमा दिए। तब से यह आंदोलन जंगल व सुदूर इलाकों में फैल चुका है। गड़चिरोली के अलावा, गोंदिया जिले के कुछ इलाकों में, चंद्रपुर तथा यवतमाल के चंद क्षेत्रों में छुट-पुट तौर पर इनकी गतिविधियों को देखा गया है। जब से पुलिस विभाग ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत सी-60 का गठन कर जांबाज जवानों को नक्सलियों के खात्मे के लिए विशेष तौर पर ट्रेंड किया, तब से हिंसक वारदातों में बरस-दर-बरस कमी देखी जा रही है।
जरूरत पड़ने पर आते हैं शहरों की ओर
पूर्व विदर्भ के घने जंगलों में सक्रिय बंदूकधारी नक्सली जब बीमार हो जाते हैं, तो वे अपना इलाज पास के छोटे शहरों अथवा नागपुर में शरण लेते हैं और पहले से ही उनके समर्थक अर्बन नक्सली इन्हें सुविधाएं मुहैया कराते हैं, यह बात अनेक बार उजागर हुई है। नागपुर के सरकारी अस्पतालों में नक्सली खुद का इलाज कराने की खुफिया जानकारी संबंधित विभाग के पास उपलब्ध है। वहीं अनेक तरह के हथियार बनाने का प्रशिक्षण ले चुके नक्सलियों को जब घरेलू बंदूक व बम की सामग्री, दवाएं, रेडियो आदि की आवश्यकता होती है तो वे शहरों का रुख करते हैं।
सरकार की आत्मसमर्पण योजना से बौखलाए
सरकार की आत्मसमर्पण योजना से नक्सली बौखला गए हैं। अब वे अर्बन नक्सलवाद पर ध्यान केंद्रित करने की जानकारी है। 29 अगस्त 2005 को सरकार ने आत्मसमर्पण योजना शुरू की। राज्य के गड़चिरोली, गोंदिया, चंद्रपुर एवं यवतमाल जिलों से अब तक 625 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। जिसमें एक दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य, 6 डिविजनल कमेटी के सदस्य, 25 कमांडर, 29 उप-कमांडर, 315 दलम सदस्य, 115 ग्राम रक्षक दल सदस्य, 124 संगम सदस्यों का समावेश है। इससे नक्सलवाद को गहरा आघात पहुंचा है।
शहरी चेहरा तब हुआ उजागर
नागपुर की पुलिस ने वर्ष 2007 में एक आला दर्जे के खूंखार नक्सली मुरली उर्फ महेश रेड्डी को उसके 3 साथियों धनंजय बुरले, नरेश बंसोड तथा अरुण कुमार के साथ दीक्षाभूमि परिसर से गिरफ्तार किया था। इस दौरान एक पिस्तौल, पुलिस अधिकारियों की तस्वीरें तथा नक्सल सामग्री जब्त की गई थी। तब से नक्सलवाद का शहरी चेहरा पुलिस ने उजागर कर जनता को सचेत किया है।
बड़े शहरों से जुड़े हैं तार
पुणे व नागपुर जैसे शहरों में नक्सलियों के अनेक समर्थक कार्यरत हैं। इनके विविध फ्रंट ऑर्गनाइजेशन समाज के विविध अंगों में घुल-मिलकर कार्य कर रहे हैं। यह लोग विश्वविद्यालय, कॉलेज एवं कुछ चुनिंदा इलाकों को लक्ष्य बनाकर वहां अपनी गतिविधियां चलाते हैं। पुलिस की इनकी हर गतिविधि पर कड़ी नजर है। शहर में बैठकर यह लोग नक्सलवाद के समर्थन में काम रहे हैं। इनके मंसूबों को पुलिस कतई कामयाब नहीं होने देगी।
(महेंद्र पंडित, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, गड़चिरोली)
लिस्ट है हमारे पास
हमारे पास गोपनीय जानकारी है, जिस पर काम कर रहे हैं। नागपुर व आस-पास के नक्सलियों से जुड़े लोगों की गोपनीय जानकारी और उससे जुड़ी सूची हमारे पास है, जिस पर हम काम कर रहे हैं। यहां इलाज करवाने से लेकर कई तरह के कामों के लिए नक्सली आते हैं। हम लगातार नजर रख रहे हैं।
(डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय, पुलिस आयुक्त)
तेंदूपत्ता यूनिटों की नीलामी से वसूलते हैं फिरौती
सीजन के समय जंगलों में तेंदूपत्ता यूनिटों की नीलामी के बाद ठेकेदारों से बड़े पैमाने पर फिरौती वसूल की जाती है। जंगल से बांस व खनिज जैसे संसाधनों को ट्रकों में लादकर शहर ले जाने वाले उद्योगों से भी लाखों-करोड़ों की फिरौती वसूलने के प्रमाण पुलिस के पास उपलब्ध है। धन उगाही व हथियारों की सप्लाई से जुड़े कुछ मामलों में जब गड़चिरोली जिले की पुलिस ने बीते वर्षाें में अनेक कठोर कार्रवाई की तो नक्सलियों से जुड़े शहर के तार उजागर हुए। कुछ मामले तो न्यायालयों में न्यायप्रविष्ट है।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स में 138 अंक की गिरावट, निफ्टी 16,200 के करीब बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज (18 मई 2022, बुधवार) दलाल स्ट्रीट में तेजड़िये एवं मंदड़ियों के मध्य प्रभुत्व का भीषण संघर्ष देखने को मिला तथा इसके बीच देश का शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138 अंकों यानी कि 0.20 % की हानि के साथ 54208.53 पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने 19 अंक गिरावट के साथ 16240.30 के स्तर पर समाप्ति दी।
प्रारंभिक बढ़त गवां बैंक निफ्टी भी 138 अंक टूट 34163.70 पर बंद हुआ। बीएसई मिड कैप एवं स्माल कैप आधे प्रतिशत की आरंभिक बढ़त के पश्चात सतही बंद हुए। क्षेत्र विशेष में निफ्टी फार्मा एवं एफएमसीजी दोनों ने तेजी में क्रमशः एक एक प्रतिशत का योगदान दिया। निफ्टी रियलिटी, निफ्टी पीएसई में क्रमशः 1.75% तथा 1.73 ℅ की हानि रही।
निफ्टी के शेयरों में प्रमुख बढ़त टाटा कन्ज़्यूमर, सिप्ला एवं अडानी पोर्ट में देखी गयी। पावर ग्रिड,बीपीसीएल एवं टेक महिंद्रा में प्रमुख गिरावट रही। दैनिक चार्ट में निफ्टी बियरिश कैंडल बना बंद हुआ।हालांकि पूरे दिन के दौरान निफ्टी 16200 के स्तर की रक्षा में सफल रहा।
कल साप्ताहिक कटान के दिन निफ्टी में तीव्र उतार चढ़ाव देखा जा सकता है। ट्रेन्ड के विरुद्ध ट्रेड करना लघु अवधि के ट्रेडर्स के लिए लाभकारी सिद्ध नहीं हो सकता है। वॉल्यूम अध्ययन के आधार पर 16100 तथा 16100 तात्कालिक सपोर्ट हो सकते हैं। दैनिक समयावधि आधार में एमएसीडी तथा आरएसआई अभी भी ओवेरसोल्ड क्षेत्र से निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
समय चक्र संभावना के आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि निफ्टी 27 मई तक अत्याधिक उतार चढ़ाव देख सकता है। बोलिंगर बैंड आने वाले दिनों में निफ्टी के 16650 स्तर के एक शक्तिशाली बाधा होने का संकेत दे रहा है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33400 एवं रेसिस्टेन्स 35000 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 230.63 अंक ऊपर 54549.10 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 66.30 अंक ऊपर 16325.60 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पहाड़ सिंह के समर्पण से हिलीं नक्सल आंदोलन की जड़ें, नक्सल एक्टिविटी का अहम किरदार
दैनिक भास्कर हिंदी: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इस कपल ने छेड़ा मिशन, दुर्गम क्षेत्रों में जाकर 20 साल से बच्चों को कर रहे शिक्षित
दैनिक भास्कर हिंदी: कम हुई नक्सलियों की दहशत, पहली बार नक्सल सप्ताह में भी खुले रहे साप्ताहिक बाजार
दैनिक भास्कर हिंदी: नक्सली सप्ताह : गतिविधियों पर होगी 32 ड्रोन कैमरे से निगरानी, विफल करने CRPF तैयार
दैनिक भास्कर हिंदी: शहीद नक्सली सप्ताह के लिए पेट्रोलिंग शुरू, पुलिस की पैनी नजर