एक माह से शवगृह में रखी बच्चे की लाश सौंपने पुलिस कर रही अभिभावकों की तलाश

Police is looking for parents to hand over the dead body of the child kept in the mortuary for a month
एक माह से शवगृह में रखी बच्चे की लाश सौंपने पुलिस कर रही अभिभावकों की तलाश
सुधारगृह में बच्चे की हत्या का मामला एक माह से शवगृह में रखी बच्चे की लाश सौंपने पुलिस कर रही अभिभावकों की तलाश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुधारगृह में हत्या के एक महीने बाद भी एक 16 साल के बच्चे का अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका है क्योंकि पुलिस उसके अभिभावकों को नहीं तलाश पाई है। मुंबई पुलिस की एक टीम दिल्ली गई है जहां वह बच्चे मौत से पहले दी गई जानकारियों जैसे पारस स्कूल, बस्तीपाडा, स्टार चौक और बहन का नाम सोनी को जोड़कर अभिभावकों की तलाश कर रही है। बच्चे की लाश मुंबई के सायन अस्पताल के शवगृह में रखी हुई है। अनुमान है कि हसवान निषाद नाम का लड़का दिल्ली से ट्रेन पकड़कर मुंबई आया था। निषाद पुलिस को गिरगांव चौपाटी पर मिला था। वहां शौच करते हुए पकड़े जाने के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की कोशिश की लेकिन उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी और वह सवालों के ठीक से जवाब नहीं दे पा रहा था। इसके बाद उसे सुधारगृह भेज दिया गया था। कोरोना संक्रमण के चलते निषाद को एहतियातन माटुंगा सुधारगृह के क्वारेंटाइन रूम में दूसरे 23 बच्चों के साथ रखा गया था। लेकिन यहां उसने शौच कर दिया। इससे नाराज छह बच्चों ने पीट-पीटकर निषाद की जान ले ली।
 

शुरूआत में पुलिस ने आकस्मिक दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया था लेकिन बाद में सीसीटीवी की जांच में हत्या की बात सामने आई। आरोपी लड़कों की मेडिकल जांच कराई गई तो उसमें से दो बालिग निकले जिन्हें पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार नाबालिगों को भी हिरासत में ले लिया गया जिन्हें बाद में डोंगरी सुधारगृह भेज दिया गया। वहीं पुलिस की टीम निषाद की बहन सोनी की तलाश में दिल्ली गई हुई है और मरने से पहले निषाद से मिली छोटी-मोटी जानकारी को जोड़कर उसके परिजनों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। लड़के की पहचान के लिए गुमशुदा बच्चों की दर्ज शिकायतों की भी जानकारी ली गई है लेकिन पुलिस को इससे अभी तक कोई मदद नहीं मिल पाई है।   

 

Created On :   20 Sept 2022 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story