गल् र्स  कालेज के आसपास मंडराने वालों के कान में पुलिस ने भरी चाबी

Police key in the ears of those hovering around the College
गल् र्स  कालेज के आसपास मंडराने वालों के कान में पुलिस ने भरी चाबी
गल् र्स  कालेज के आसपास मंडराने वालों के कान में पुलिस ने भरी चाबी

डिजिटल डेस्क  सतना। शासकीय कन्या महाविद्यालय की बाउंड्री को हॉकर्स कॉर्नर की तरह इस्तेमाल कर छात्राओं के लिए मुसीबत बने ठेले वालों और हर समय मंडराने वाले ऑटो रिक्शा चालकों के साथ ही असामाजिक तत्वों की महिला थाना पुलिस ने जमकर खबर ली। इस दौरान पुलिस एक्ट के तहत चालान बनाकर जुर्माना भी वसूल किया। जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर को कॉलेज के आसपास मजमा लगने की सूचना मिलने पर महिला थाना प्रभारी  राजश्री रोहित ने दल-बल के साथ धावा बोल दिया। उन्होंने कॉलेज के गेट के पास खड़े लड़कों को खदेड़ा तो कईयों को पकड़कर कान खींचे और उठक-बैठक लगवाई। उनके नाम, पते भी रजिस्टर में दर्ज करवाए। 
ठेले वालों में मची भगदड़
कॉलेज गेट के पास चाट, फुल्की और फुटकर सामान की बिक्री कर रहे ठेले वालों ने पुलिस को देखते ही दौड़ लगा दी। हालांकि महिला थाना प्रभारी की तेजी के सामने एक नहीं चली। इसी प्रकार स्टेशन की तरफ वाली दीवार के किनारे ठेलों पर गरम कपड़े, चश्मा, टोपी आदि बेचने वालों को भी फटकार लगाते हुए पुलिस ने दूर तक खदेड़ दिया। उन्हें दोबारा न दिखने की चेतावनी भी दी गई। एक ऑटो चालक को रूकने का प्रयास किया गया, पर जब वह नहीं रूका तो खदेड़कर पकड़ लिया और कान पकड़कर उठक-बैठक लगवाई। 
खुलवाए नकाब
महाविद्यालय में चेहरा ढककर आने-जाने वाली छात्राओं को रोककर पुलिस टीम ने नकाब हटवाते हुए सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने अपना मोबाइल नंबर लिखवाया तो निर्भया दस्ता प्रभारी, कंट्रोल रूम, यातायात प्रभारी और महिला हेल्पलाइन के नंबर देते हुए असामाजिक तत्वों की तुरंत शिकायत करने के लिए प्रेरित किया। 
 

Created On :   24 Dec 2019 2:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story