पुलिस ने ऑटो चालक को पीट-पीटकर मार डाला, पेड़ के नीचे फेंका शव

Police killed auto driver in publicly, body thrown on road
पुलिस ने ऑटो चालक को पीट-पीटकर मार डाला, पेड़ के नीचे फेंका शव
पुलिस ने ऑटो चालक को पीट-पीटकर मार डाला, पेड़ के नीचे फेंका शव

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पनागर थाना अंतर्गत देवरी में एक ऑटो चालक को पुलिस कर्मियों ने पीट-पीट कर मार डाला। इसके बाद ऑटो चालक की लाश बरगद के पेड़ के नीचे फेंक दी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-7 पर चकाजाम कर दिया।
पुलिस ने लोगों को हटाने के लिए अश्रु गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर पुलिस वैन में तोडफ़ोड़ कर दी। पथराव में एएसपी राजेश तिवारी, सीएसपी नीरज चौरसिया, टीआई उमेश तिवारी सहित 19 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इस मामले में सिपाही सचिन जैन और होमगार्ड सैनिक विजय तिवारी को निलंबित कर दिया गया है।कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं।  
                                प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 11 बजे देवरी निवासी 46 वर्षीय ऑटो चालक शिवकुमार पटेल बरझाई तिराहे पर अपने ऑटो में बैठा हुआ था। वहां पर सिपाही सचिन जैन और होमगार्ड सैनिक विजय तिवारी पहुंचे। दोनों शिवकुमार पटेल को अपने साथ ले गए। कुछ देर बाद दोनों पुलिस कर्मी शिवकुमार पटेल की लाश को इमलई के बरगद के पेड़ के नीचे छोड़कर भाग गए। सूचना मिलते ही ऑटो चालक के परिजन पहुंच गए। देखते ही देखते मौके पर भीड़ लगना शुरू हो गई।
पुलिस कर्मियों पर पिटाई का आरोप
मृतक की पत्नी रविता पटेल और परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस कर्मियों ने शिवकुमार पटेल के साथ मारपीट की। मारपीट से जब उसकी मौत हो गई तो लाश को पेड़ के नीचे छोड़कर पुलिस कर्मी भाग गए। आक्रोशित लोगों ने एनएच-7 पर चकाजाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इससे दोनों तरफ जाम लग गया।
हार्ट अटैक से हुई मौत : पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने कहा कि मृतक का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम से कराया गया है। पोटमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है। पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण हार्ट अटैक बताया गया है। मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए हं।
एएसपी-सीएसपी सहित 19 पुलिस कर्मी घायल - पथराव में एएसपी राजेश तिवारी, सीएसपी नीरज चौरसिया, टीआई उमेश तिवारी सहित 19 पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं। सभी घायल पुलिस कर्मियों का मुलाहिजा कराया गया है।
13 अश्रु गैस के गोल छोड़े गए - देवरी और पनागर में भीड़ को हटाने के लिए 13 अश्रु गैस के गोले चलाए गए। अश्रु गैस के गोले से बचने के लिए लोग इधर-उधर भागे। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया।

 

Created On :   23 Feb 2018 2:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story