- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के...
वंदे भारत एक्सप्रेस के संचालन के पूर्व ट्रैक चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत
डिजिटल डेस्क, दरेकसा (गोंदिया). नागपुर-बिलासपुर-नागपुर के बीच रविवार, 11 दिसंबर से शुरू होने जा रही हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन से पूर्व गोंदिया जिले के अतिसंवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक का निरीक्षण कर रहे पुलिस कर्मी की दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम विजय नंदकिशोर नशिने(45) होकर वे बम शोधक पुलिस दल में कार्यरत थे। यह दुर्घटना शनिवार, 10 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के दौरान टोयागोंदी रेलवे चौकी के पास पोल क्र. 948/33 के समीप हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन यह हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर डोंगरगढ़ से गोंदिया की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक विजय नशिने उसकी चपेट में आ गए, जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
गौरतलब है कि संपूर्ण जिले में 11 दिसंबर से नागपुर एवं बिलासपुर के बीच शुरू हो रही वंदे भारत ट्रेन के प्रति खासा उत्साह नजर आ रहा है। इस हाईस्पीड ट्रेन के संचालन के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो, इसके लिए रेलवे ट्रैक की जांच के साथ आसपास ग्रामों में भी आरपीएफ द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। नागरिकों को समझाया जा रहा है कि वे ट्रैक के पास न स्वयं आए और न ही अपने मवेशियाें आदि को आने दें। चूंकि यह ट्रेन जिले के अतिसंवेदनशील एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र से गुजरने वाली है।
इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन के संचालन से पूर्व बीडीडीएस (बम शोधक) पुलिस दस्ता पटरियों का निरीक्षण कर रहा था। इसी दौरान डोंगरगढ़ से गोंदिया की ओर जा रही दरभंगा एक्सप्रेस की चपेट में आकर टीम में कार्यरत पुलिस कर्मी विजय नंदकिशोर नशिने (बक्कल नं. 124) की दर्दनाक मौत हो गई एवं वह अपना कर्तव्य पालन करते हुए शहीद हो गए। बताया गया है कि सुरक्षा की दृष्टि से यह जांच चल रही थी। जिसमें बीडीडीएस टीम के साथ श्वान पथक की टीम भी जुटी हुई थी।
Created On :   11 Dec 2022 7:27 PM IST