कोरोना से बचाव के लिए पुलिस ने किया नाटक

Police plays to defend against Corona
कोरोना से बचाव के लिए पुलिस ने किया नाटक
कोरोना से बचाव के लिए पुलिस ने किया नाटक

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संकट से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने के उद््देश्य से पुलिस हर संभव प्रयत्न करने में जुटी है। ओमती पुलिस ने जहाँ लोगों को जागरूक करने डीजे का सहारा लिया वहीं अधारताल थाने के स्टाफ ने मिल्क स्कीम के पास कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने नाटक का मंचन किया। मंचन के दौरान लोगों से अपील की गई कि इस संकट के दौर में अपने व अपने परिवार की रक्षा के लिए घरों से बाहर न निकलें। 
सूत्रों के अनुसार कोरोना से बचाव के लिए शासन-प्रशासन और स्वयंसेवी संगठनों द्वारा अपने-अपने स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उसी कड़ी में सुबह कफ्र्यू में दी गई ढील के दौरान पुलिस ने मिल्क स्कीम जहाँ सब्जी मंडी स्थापित की गई है वहाँ नाटक का मंचन किया। इसमें प्रमुख रूप से थाने के सिपाही सुरेंद्र अवस्थी, रवि तिवारी, रिजवान, लक्ष्मी, प्रदीप सुनील व अनंतराम ने अभिनय करते हुए कोरोना जैसी महामारी से लडऩे के लिए लोगों को जागरूक किया। साथ ही सब्जी लेने पहुँचे लोगों से अपील की, कि अगर बहुत ज्यादा जरूरी न हो तो अपने घरों में ही रहें और मास्क लगाकर बाहर निकलें व सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोरोना से लडऩे में सहयोग प्रदान करें।

Created On :   2 April 2020 2:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story