बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी, दुबई और मुंबई से जुड़े हुए है इनके तार

Police raid in search of Bangladeshi intruders
बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी, दुबई और मुंबई से जुड़े हुए है इनके तार
बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी, दुबई और मुंबई से जुड़े हुए है इनके तार

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बांग्लादेशी घुसपैठियों की तलाश में पुलिस दो दिन से बेलबाग और लकडग़ंज क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रही है। अभियान के दौरान संदिग्ध लोगों से उनकी पहचान भी पूछी जा रही है। इस अभियान की बाकायदा वीडियोग्राफी कराई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि बेलबाग, लकडग़ंज और गुरंदी क्षेत्र में अवैध रूप से बांग्लादेशी रह रहे हैं। इसके लिए पुलिस ने गुरुवार शाम से बेलबाग, लकडग़ंज और गुरंदी क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। इस क्षेत्र में रहने वालों से उनकी पहचान पूछी जा रही है। पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप का माहौल बना हुआ है। गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई के दौरान पांच युवकों को पकड़ा था। युवकों की पहचान स्पष्ट होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। तलाशी अभियान शुरू होने के बाद इस क्षेत्र में रहने वाली कई महिलाएं भूमिगत हो गई हैं।
दुबई और मुंबई से जुड़े तार
सूत्रों का कहना है कि बेलबाग और लकडग़ंज क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के तार दुबई और मुंबई से जुड़े हुए हैं। इसकी वजह से पुलिस सावधानी से एक-एक बिन्दु पर जांच कर रही है।
-अजीम खान, सीएसपी, ओमती का कहना है कि बेलबाग, लकडग़ंज और गुरंदी क्षेत्र में बांग्लादेशियों की होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। दो दिन की जांच में कोई भी बांग्लादेशी नहीं मिला है।
एक युवक का मोबाइल लूटा, दूसरे को धमकी देकर वसूली रकम- जबलपुर भेड़ाघाट से नर्मदा महोत्सव का कार्यक्रम देखकर लौट रहे एक युवक को मगरमुंहा चौक पर तीन बदमाशों ने लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने गढ़ा में एक युवक को धमकी देकर 3500 रुपए छीन लिए। पुलिस ने बताया कि खमरिया टाइप टू निवासी 19 वर्षीय सतीश पटेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह गुरुवार रात भेड़ाघाट से नर्मदा महोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से घर आ रहा था। रात 12.45 बजे मगरमुंहा चौक पर एक िबना नंबर की बाइक पर तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने उसका मोबाइल लूट लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि उसका मोबाइल बड्डू पटेल, शानू जैन और भोला ने लूटा है। वहीं गढ़ा थाने में गढ़ा बाजार निवासी आदर्श जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रात 12.15 बजे अपनी दुकान पर था। तभी बड्डू पटेल आया और उसने कहा कि बात करना है। इसके बाद वह उसे रामलीला मैदान में ले गया। वहां पर शानू जैन और भोला भी खड़े थे। तीनों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उससे 3500 रुपए छीन लिए। मारपीट में उसके हाथ से ब्रेसलेट गिर गया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

Created On :   7 Oct 2017 1:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story