जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और वाहन जब्त

Police raid on gambling bust, 7 gamblers arrested, cash and vehicle seized
जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और वाहन जब्त
जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और वाहन जब्त


डिजिटल डेस्क जबलपुर। क्राइम ब्रांच एवं बरगी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ के फड़ पर छापा मारा। पुलिस ने  जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि फड़बाज मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिसने 15620 रुपये एवं 5 दुपहिया वाहन भी जब्त किए हैं।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि  बरगी थाना  अंतर्गत आज दिनाँक 7-1-21 को  ग्राम मुकुनवारा में गो गैस एजेन्सी के पीछे कंजड मोहल्ला निवासी सावन जाट के द्वारा जुआ खिलवाये जाने की सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना बरगी पुलिस ने  संयुक्त रूप से घेराबंदी कर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान प्रेम शंकर केशरवानी निवासी गंगा सागर लोधी मोहल्ला, संदीप रैकवार   निवासी उजारपुरवा आगा चैक, सुशील गोटिया निवासी बडी उखरी विजय नगर, विक्की उर्फ विशाल सोनी निवासी उजारपुरवा आगा चैक , राहुल उर्फ प्रदीप चक्रवर्ती निवासी बकरा मार्केट भानतलैया, रूपेन्द्र जाट निवासी कंजड मोहल्ला बेलबाग, अमन जाट निवासी कंजड मोहल्ला बेलबाग को रंगे हाथ जुआ खेलते हुये पकड़ा गया, फड़बाज सावन कंजड निवासी कंजड मोहल्ले का अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मे सफल हो गया, कब्जे एवं फड़ से 15 हजार 620 रुपये नगद ताश के 52 पत्ते एवं 8 मोबाइल तथा 5 दुपहिया वाहन जब्त किए हैं। 

Created On :   7 Jan 2021 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story