- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराब के अवैध अड्डे पर पुलिस की...
शराब के अवैध अड्डे पर पुलिस की दबिश, 3 पेटी जप्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जुआ, सट्टा, एवं शराब की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर अमित सिंह (भा.पु.से.) द्वारा परिवीक्षाधीन (भा.पु.से.) श्रुत कीर्ति सोमवंशी तथा परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक चंचलेश मरकाम एवं उप निरीक्षक सतीष झारिया के नेतृत्व में पुलिस लाईन की एक विशेष टीम गठित करते हुये कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। गोहलपुर स्थित चण्डालभाटा में दबिश दी गयी, बबलू उर्फ राजकुमार सोनकर उम्र 40 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग का तिरपाल का टैंट लगाकर अवैध रूप से टैंट के अंदर शराब बेचते हुये मिला । टैंट के अंदर रामगोपाल साहू, दीपक साहू, चैन सिंह बैठकर शराब पीते हुये मिले, उल्लेखनीय है कि टैंट के अंदर, बबलू उर्फ राजकुमार सोनकर ने खाने का सामान बनाने हेतु गैस चूल्हा भी रखा हुआ था, कब्जे से 3 पेटी अंग्रेजी गोवा एवं देशी शराब के पाव तथा बिक्री के नगद 1480 रूपये एवं राजकुमार सोनकर की बिना नम्बर की स्कूटी जिसकी डिक्की मे गोवा अंगे्रजी शराब के पाव भरे हुये थे को जप्त करते हुये थाना गोहलपुर को कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया है।
Created On :   11 Feb 2020 2:20 PM IST